scriptVIDEO : सर्वार्थसिद्धि योग में नववर्ष—2022 का पहला पुष्यनक्षत्र आज | First Pushyanakshatra of New Year 2022 Today in Sarvarthasiddhi Yoga | Patrika News

VIDEO : सर्वार्थसिद्धि योग में नववर्ष—2022 का पहला पुष्यनक्षत्र आज

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2022 10:46:27 am

Submitted by:

Anil Chauchan

जयपुर. नववर्ष 2022 का पहला पुष्यनक्षत्र मंगलवार को सर्वार्थसिद्धि योग में मनाया जा रहा है।

The first invitation of marriage to Bhana Ganesh ji at bhilwara

The first invitation of marriage to Bhana Ganesh ji at bhilwara

जयपुर. नववर्ष 2022 का पहला पुष्यनक्षत्र मंगलवार को सर्वार्थसिद्धि योग में मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रथम पूज्य के मंदिरों में सुबह से दर्शनों के लिए भक्तों की आवाजाही नजर आई।

 

भक्तों ने दर्शन कर सुखसमृद्धि, कोरोना से मुक्ति की कामना की। ताकि इस साल आने वाले सभी तीज, त्योहार शहरवासी धूमधाम से मना सकें। इस दौरान भक्तों ने कई संकल्प भी लिए। नए साल में कोरोना के मद्देनजर शहर के बड़े गणेश मंदिर प्रबंधनों ने कोरोना के मद्देनजर विशेष तैयारियां भक्तों के दर्शनों के लिए की। शहर के प्रमुख मोतीडूंगरी गणेश जी मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक हुआ। नवीन चोला धारण करवाने के साथ ही भगवान को फूल बंगले में विराजमान किया जाएगा।

 

 

https://youtu.be/rbeGeXPBQDk
गणपति स्त्रोतअष्टोत्तरशतनाम व गणेश चालीसा के हुए पाठ
मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में दूध, दही, बूरा घी सहित अन्य द्रव्यों से पंचामृत अभिषेक हुआ। गणपति सहस्त्रनाम के साथ गजानन को मोदक अर्पित किए। सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक मंदिर में पं. मोहनलाल शर्मा के सान्निध्य में गणेशजी का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई। चांदपोल स्थित परकोटे वाले गणेश मंदिर में पंडित राहुल शर्मा के सान्निध्य में मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत अभिषेक पूजा का आयोजन किया। प्रवक्ता पं. अमित शर्मा ने बताया कि गणपति स्त्रोतअष्टोत्तरशतनाम व गणेश चालीसा के पाठ हुए। सामूहिक गणपति अथर्वशीर्षा व गणपति अष्टोत्तर नामावली के पाठ कर 108 मोदको का भोग लगाया जाएगा। इस मौके पर श्रद्धालुओं को रक्षा सूत्र बांध हल्दी की गांठ वितरित की जाएगी। बंगालीबाबा गणेश मंदिर, ध्वजाधीश गणेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में अभिषेक हुआ।
दिनभर खरीददारी के शुभ योेग
ज्योतिषविदों के मुताबिक दिनभर पुष्य नक्षत्र होने के साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग होने से खरीददारी के शुभ योग रहेंगे। इसमें वाहन, प्रापर्टी, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित अन्य शुभ कार्य किए जा सकते हैं। मोतीडूंगरी गणेश जी मंदिर में साल के पहले पुष्य नक्षत्र के तहत वाहन पूजन के लिए आने का सिलसिला सुबह से शुरू हो चुका है। वहीं दिनभर खरीददारी के चलते बाजारों में चहल पहल देखने को मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो