scriptFirst time pregnant open heart surgery in Rajasthan | राजस्थान में पहली बार गर्भवती की ओपन हार्ट सर्जरी | Patrika News

राजस्थान में पहली बार गर्भवती की ओपन हार्ट सर्जरी

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2022 07:04:50 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

मथुरादास माथुर अस्पताल के कार्डियक थोरेसिक विभाग ने डॉक्टरों ने एक गर्भवती की ओपन हार्ट सर्जरी की। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि पश्चिमी राजस्थान की पहली किसी गर्भवती की ओपन हार्ट सर्जरी हुई है। ऑपरेशन के बाद गर्भवती व उसका गर्भस्थ शिशु स्वस्थ हैं। कार्डियक थोरेसिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष बलारा ने बताया कि 22 वर्षीय महिला गत तीन माह से सांस फूलने तथा छाती में दर्द से परेशान थी।

8fe7f79c_514326_p_9_mr.jpg

मथुरादास माथुर अस्पताल के कार्डियक थोरेसिक विभाग ने डॉक्टरों ने एक गर्भवती की ओपन हार्ट सर्जरी की। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि पश्चिमी राजस्थान की पहली किसी गर्भवती की ओपन हार्ट सर्जरी हुई है। ऑपरेशन के बाद गर्भवती व उसका गर्भस्थ शिशु स्वस्थ हैं। कार्डियक थोरेसिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष बलारा ने बताया कि 22 वर्षीय महिला गत तीन माह से सांस फूलने तथा छाती में दर्द से परेशान थी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.