जयपुरPublished: May 25, 2023 10:48:24 pm
Anand Mani Tripathi
First Time Robbery In Khatushyam JI : भारत के प्रसिद्ध मंदिर खाटूश्याम जी में देर रात बादमाशों ने एक व्यापारी पर फायरिंग कर दी। इस दौरान उन्होंने व्यापारी से 14 लाख रुपए भी लूट लिया।
First Time Robbery In Khatushyam JI : भारत के प्रसिद्ध मंदिर खाटूश्याम जी में देर रात बादमाशों ने एक व्यापारी पर फायरिंग कर दी। इस दौरान उन्होंने व्यापारी से 14 लाख रुपए भी लूट लिया। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन नकाबपोश आए थे और उन्होंने ही इस घटना का अंजाम दिया। मंदा रोड के पास वार्ड 15 में यह घटना हुई। इसके कारण पूरे इलाके में दहशत फैल गई। व्यापारी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया और फिर बेहतर उपचार के लिए सीकर रेफर कर दिया गया।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव ने घायल व्यापारी लोकेश अग्रवाल पुत्र देवेंद्र उम्र 36 वर्ष निवासी खाटूश्यामजी से घटना की ली जानकारी। पीड़ित ने बताया कि उसकी मंढा रोड पर स्थित श्री गुरु ट्रेडिंग कंपनी का दिनभर का केस 14 लाख 37 हजार रुपए से भरा थैला बाइक से घर पर लेकर आ रहा था। घर पर पहुंचने पर बाहर घात लगाकर बैठे तीन नकाबपोश बदमाश पर फायरिंग कर लाखों रुपयों से भरा बैग छीन ले गए।
सबसे बड़ी बात यह है कि इस तरह से कभी भी श्याम नगरी में फायरिंग या लूट की घटना नहीं हुई है। इस फायरिंग में व्यापारी के दाहिने पैर में गोली लगी है और बंदूक से मारने के कारण गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी ने आसपास के सभी थानों में सूचना कर नाकाबंदी करवा दी है। श्याम नगरी में फायरिंग की यह पहली वारदात है। घटना की सूचना पर लोगों में दहशत का माहौल है।