scriptRajasthan Vande Bharat: राजस्थान में इस दिन आएगी पहली वंदेभारत एक्सप्रेस, चेन्नई से ट्रेनिंग करके आ रहा है स्टाफ | First Vande Bharat Express will arrive in Rajasthan on Friday | Patrika News

Rajasthan Vande Bharat: राजस्थान में इस दिन आएगी पहली वंदेभारत एक्सप्रेस, चेन्नई से ट्रेनिंग करके आ रहा है स्टाफ

locationजयपुरPublished: Mar 20, 2023 01:56:04 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Rajasthan Vande Bharat: राजस्थान की सबसे पहली वंदेभारत एक्सप्रेस शुक्रवार को आ रही है। जयपुर से दिल्ली के बीच इस माह के अंतिम सप्ताह या फिर अगले माह के पहले सप्ताह मेें वंदेभारत ट्रेन दौड़ने लगेगी।

vandmartam.jpg

Rajasthan Vande Bharat: राजस्थान की सबसे पहली वंदेभारत एक्सप्रेस शुक्रवार को आ रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जयपुर से दिल्ली के बीच इस माह के अंतिम सप्ताह या फिर अगले माह के पहले सप्ताह मेें वंदेभारत ट्रेन दौड़ने लगेगी। शुक्रवार को इसका पहला रैक जयपुर आ जाएगा। रेलमार्ग पर विद्युतलाइनों की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण ट्रेन में विशेष पेंटोग्राफ लगाया गया है। ट्रेनिंग के लिए तकनीकी स्टाफ को चेन्नई भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें

मई-जून में जयपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस, राजस्थान के लिए डिजाइन में परिवर्तन

रेलमंत्री ने किया खातीपुरा का निरीक्षण
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलमंत्री स्पेशल कोच की बजाय सामान्य कोच में यात्रियों के साथ कतार में नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी ट्रेन से उतरे। जहां सांसद व रेलवे के अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद रेलमंत्री जयपुर जंक्शन स्थित कैरिज व वैगन अनुरक्षण डिपो पहुंचे। वहां वे करीब एक घंटे तक रुके। वहां उन्होंने वंदेभारत ट्रेन के रख-रखाव की तैयारियों की जानकारी लेते वक्त कहा कि रेलमंत्री ने दिल्ली लौटते वक्त खातीपुरा रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें

गुड न्यूज: जल्द राजस्थान में दौड़ती नजर आएगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

राजस्थान के लिए दिया 14 गुना बजट

रेलमंत्री ने बताया कि प्रदेश में रेलवे के लिए वर्ष 2009 तक 600-700 करोड़ रुपए बजट स्वीकृत होता था। अब वो 14 गुना बढ़ गया है। राजस्थान का मास्टर प्लान बनाया गया है,यहां रेलवे नेटवर्क, इन्फ्रा और रख-रखाव क्षमता को बढ़ाना है। कई नए प्रोजेक्ट शुरू हुए तो, कई पुराने पूरे हुए हैं। 82 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। दोहरीकरण, विद्युतीकरण कार्य भी तेजी से हो रहे हैं।

https://youtu.be/ZEMJYg7plis
https://youtu.be/N7sG7D_ifco
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो