जयपुर

फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ( Union Ministry of Youth Affairs and Sports ) के निर्देशानुसार राजस्थान विश्वविद्यालय ( University of Rajasthan ) में समन्वय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय की ओर से “फिट इंडिया फ्रीडम रन” ( Fit India Freedom Run ) का आयोजन किया गया।

जयपुरSep 17, 2020 / 05:01 pm

Ashish

फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

जयपुर
Fit India Freedom Run : केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ( Union Ministry of Youth Affairs and Sports ) के निर्देशानुसार राजस्थान विश्वविद्यालय ( University of Rajasthan ) में समन्वय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय की ओर से “फिट इंडिया फ्रीडम रन” ( Fit India Freedom Run ) का आयोजन किया गया। एनएसएस समन्वयक डॉ आर.एन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में 80 स्वयंसेवकों ने योगा, प्राणायाम से शुरूआत करते हुए दो किलोमीटर की दौड़ पूरी की और “फिट बॉडी फिट माइंड” इस स्लोगन के तहत सभी ने प्रतिदिन व्यायाम करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर स्वयं सेवकों ने पांच पौधे रोपित किए। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी के.के जांखल, आर.डी चौधरी, गोपेश शर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिभागी आकाश शर्मा और स्वयं सेवक मोहित, रक्षा, हरीश, अश्वनी, लकी,अशोक, विकास, कमल समेत अन्य उपस्थित रहे। आपको बता दें कि केंद्रीय खेल मंत्रालय देश भर में इस दौड़ फिट इंडिया फ्रीडम रन को आयोजित कर रहा है जो दो अक्टूबर तक चलेगी। इतना ही नहीं, फिट इंडिया फ्रीडम रन में सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल जैसे सशस्त्र संगठन इस दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं। इनके साथ भारतीय रेलवे, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल भी इससे जुड़े हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.