script

फिट राजस्थान हिट राजस्थान मैराथन का आयोजन

locationजयपुरPublished: Mar 07, 2020 10:27:18 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

सैकंड़ों रनर्स में दिखा जोश, जुनून और जज्बा

MNIT convocation today

Fit Rajasthan hit Rajasthan Marathon organized



जयपुर
शनिवार की सुबह एमएनआईटी परिसर में सैकंड़ों रनर्स का जोश, जुनून और जज्बा देखने लायक था। हर उम्र के पार्टिसिपेंट्स ने सर्द मौसम में भी गर्मजोशी दिखाई दी। कोहरा और सर्दी होने के कारण भी रनर्स अलसुबह ही मैराथन में भाग लेने के लिए आ गए। मौका था फिट राजस्थान हिट राजस्थान मैराथन का। सुबह 6 बजे से शुरू हुई इस मैराथन में एमएनआईटी के एल्यूमिनी ने भाग लिया। साथ ही इनके स्टूडेंटस और टीचर्स ने भी दौड़ लगाई। दौड़ लगाकर सैंकड़ों प्रोफेशनलस ने जयपुर के लोगों को फिट राजस्थान हिट राजस्थान का संदेश दिया। एमएनआईटी के स्पोटर्स ग्राउंड से यह मैराथन शुरू हुई। जिसमें तीन कैटेगरी में इस दौड़ का आयोजन किया गया। दो किलोमीटर,पांच किलोमीटर और सात किलोमीटर रन मैराथन में पार्टिसिपेंट्स ने भाग लिया। दो किमी रन स्पोटर्स ग्राउंड से मालवीय नगर गेट से प्रवेश होते हुए फिर स्पोटर्स ग्राउंड पर पूरी हुई। पांच किमी रन स्पोटर्स ग्राउंड से शुरू हुई। जो मालवीय नगर झालाना केवी स्कूल के सामने वाले गेट से होते हुए स्पोटर्स ग्राउंड पर आकर पूरी हुई। वहीं सात किमी की रन जेएलएन रोड के गेट से प्रवेश करते हुए पूरी हुई। एल्यूमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर देवराज सोलंकी ने बताया कि इस मैराथन से सबको फिट रहने का संदेश दिया है। वहीं सचिव टीएस राणावत ने बताया कि मौसम में बदलाव और सर्दी के बाद भी सबमें जोश था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईजी के चैयरमेन विश्वास जैन रहे जिन्होंने विजेताओं को मैडल और सर्टिफिकेट दिए।
एल्यूमिनी आए एक जगह
इस मैराथन में एमएनआईटी के एल्यूमिनी एक साथ एक जगह दिखाई दिए। जिसमें अधिकतर इंजीनियर्स थे। इनमें पर्यावरणविद् से लेकर जलदाय और विद्युत विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे इंजीनियर्स दिखाई दिए। जिन्होंने भी इस मैराथन में दौड़ लगाई।

ट्रेंडिंग वीडियो