script

पिंकसिटी में बढ़ रहा है फिटनेस डेज चैलेंज का क्रेज

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2018 11:43:29 am

Submitted by:

Mridula Sharma

निश्चित समय में अपना वेट रिड्यूस करने पर है फोकस

jaipur

पिंकसिटी में बढ़ रहा है फिटनेस डेज चैलेंज का क्रेज

जयपुर. जयपुराइट्स में फिटनेस को लेकर अवेयरनेस बढ़ रही है। यही वजह है कि उनकी लाइफस्टाइल में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पिंकसिटी में इन दिनों फिटनेस के नए ट्रेंड डवलप हो रहे हैं और इसी में शामिल हो गया है एक नया ट्रेंड- फिटनेस डेज चैलेंज। मसलन, 30 डेज चैलेंज, 60 डेज चैलेंज और 100 डेज चैलेंज। इन चैलेंजेज के जरिए जयपुराइट्स निश्चित समय में अपना वेट रिड्यूस करने और शेप्ड बॉडी पर फोकस कर रहे हैं। क्या आपने भी इस तरह का कोई चैलेंज लिया है? यदि हां, तो एक्सपर्ट के जरिए जानिए कि इन चैलेंज को सक्सेसफुली कम्प्लीट करने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं। इससे जुड़े कुछ फैक्ट्स और सजेशंस…
कार्डियो एक्सरसाइज है बेस्ट
एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली आशिमा का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में उनकी लाइफस्टाइल में बदलाव आए थे। इसके चलते उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया, लेकिन अब उन्होंने 30 डेज चैलेंज लिया है। इसमें मुझे तीन से पांच किलो वजन कम करना है। फिटनेस एक्सपट्र्स का कहना है कि यदि आपके पास जिम जाने के लिए समय नहीं है तो आप घर पर ही एक घंटा सुबह और शाम को कॉडियो, सूर्य नमस्कार और वॉक करें। फिटनेस एक्सपर्ट मनीषा पारीक ने बताया कि डेज चैलेंजेज को पूरा करने के लिए सबसे पहले लाइफस्टाइल चेंज करना जरूरी है। सनराइज से पहले जागने और वॉक करने से काफी फायदा होगा। यदि मेडिकली फिट नहीं हैं तो सिर्फ एक घंटा वॉक भी किया जा सकता है। इसके साथ ही मन को नकारात्मक भावों से दूर रखें।
20 मिनट की मॉडर्न एक्सरसाइज
फिटनेस एक्सपर्ट चंद्रप्रकाश सैनी ने बताया कि हर बॉडी अलग तरीके से रिएक्ट करती है। इसलिए बॉडी के अनुसार स्ट्रेंथ और एक्सरसाइज पर ध्यान देना चाहिए। फिटनेस चैलेंज के लिए रुटीन में घर पर 20 मिनट की एक्सरसाइज की जा सकती है। हालांकि योगा सबसे कारगर होता है, लेकिन सूर्य नमस्कार के साथ मॉडर्न एक्सरसाइज में हाफ स्केट्स, ओवरहैड प्रेस, बाइसाइकिल, फ्रंट प्लैंक, क्रंचेज जैसी एक्सरसाइज की जा सकती है।
रेनबो की तरह हो कलरफुल डाइट
डायटीशियन डॉ.अंजलि फाटक का कहना है कि वेट रिडक्शन या फिटनेस चैलेंज से पहले बॉडी कंपोजिशन एनालिसिस होना जरूरी है। पहले बॉडी की आइडल स्थिति जान लें। फिर महीनेभर में दो से तीन किलो तक के चैलेंज को आसानी से पूरा किया जा सकता है। डॉ. अंजलि का कहना है कि हमें हैल्दी वेट लॉस पर फोकस करना चाहिए। वेट रिडक्शन में डायट का रोल 80 प्रतिशत और 20 प्रतिशत फिजिकल एक्टिविटी का होता है। ऐसे में डायट में पूरी तरह से किसी भी चीज को बंद नहीं करना है। आपकी डायट रेनबो की तरह कलरफुल होनी चाहिए। जीरा वाटर, मेथीदाना क्लींजिंग और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में कारगर होता है। डायट में प्रोटीन के लिए विभिन्न तरह के स्प्राउट्स, मोठ, मंूग, राजमा, लोबिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना एक गिलास दूध कैल्शियम, प्रोटीन और हार्मोनल बैलेंस में मदद करता है। यह याद रखना है कि भूखा नहीं रहना है। इसलिए मील की फ्रीक्वेंसी सही होनी चाहिए। फ्रूट्स, वेजिटेबल, ज्यूस और ट्रेडिशनल फूड्स पर फोकस होना चाहिए। आर्टिफीशियल शुगर और जिमिंग के लिए मील सप्लीमेंट्स व कार्बोनेटेड बेवरेज से काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी और आठ से दस घंटे की नींद लेना बेहद जरूरी है। एक हैल्दी डायट से लोगों ने छह महीने में 26 किलो तक वेट रिड्यूस किया है।
डेली 20 मिनट तक ये एक्सरसाइज
– सूर्य नमस्कार
– हाफ स्केट्स
– ओवरहैड प्रेस
– बाइसाइकिल
– फ्रंट प्लैंक
– क्रंचेज

ट्रेंडिंग वीडियो