scriptटारगेट पर था ज्वैलर्स, तभी पुलिस ने बिगाड़ा बदमाशों का खेल | five accused arrested by sikar police | Patrika News

टारगेट पर था ज्वैलर्स, तभी पुलिस ने बिगाड़ा बदमाशों का खेल

locationजयपुरPublished: Oct 09, 2019 09:08:38 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

सीकर जिले में बुधवार को चौकानें वाला मामला सामने आया। बदमाशों ने एक ज्वैलरी कारोबारी को टारगेट कर लिया। बदमाश ज्वैलर्स को लूटने वाले थे। लूट की योजना पहले से बन चुकी थी। लेकिन एन वक्त पर बदमाशों का सारा खेल बिगड़ गया। बदमाश ज्वेलर्स को निशाना नहीं बना सके और खुद पुलिस का निशाना बन गए।

five accused arrested by sikar police

five accused arrested by sikar police

सीकर जिले में बुधवार को चौकानें वाला मामला सामने आया। बदमाशों ने एक ज्वैलरी कारोबारी को टारगेट कर लिया। बदमाश ज्वैलर्स को लूटने वाले थे। लूट की योजना पहले से बन चुकी थी। लेकिन एन वक्त पर बदमाशों का सारा खेल बिगड़ गया। बदमाश ज्वेलर्स को निशाना नहीं बना सके और खुद पुलिस का निशाना बन गए।
बता दे..मामला सीकर जिले के थोई इलाके का है। थोई पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कावंट के बाइपास रोड के समीप कुछ बदमाश ज्वैलर कारोबारी को लूटने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम बनाई गई। जिसमें एएसआई हनुमान सिंह, हैड कांस्टेबल बलबीर सिंह व कांस्टेबल रतनलाल, गिरधारी लाल व सुरज्ञान को मौके पर भेजा गया।
पुलिस ने मौके पर जाकर संदिग्ध आधार पर युवकों को देखा। फिर पुलिस ने पुष्टि की तो सामने आया कि युवक लूट की योजना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक अवैध देशी कट्टा भी बरामद हुआ।
बता दे..लूट की योजना बनाने के आरोप में श्रीमाधोपुर निवासी पंकज चौधरी, नवलगढ़ निवासी विक्रम सिंह, थोई निवासी कृष्ण कुमार, श्रीमाधोपुर निवासी प्रवीण माली व लोहरवाड़ा निवासी शेर सिंह जाट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से देशी कट्टा, चाकू, सरिए, फर्जी नंबर की कार आदि सामान बरामद किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो