7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पुलिस निरीक्षक सहित पांच अभियुक्त और गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में पुलिस निरीक्षक भी शामिल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 19, 2022

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पुलिस निरीक्षक सहित पांच अभियुक्त और गिरफ्तार

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पुलिस निरीक्षक सहित पांच अभियुक्त और गिरफ्तार

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुलिस निरीक्षक सहित पांच लोगों को और गिरफ्तार किया हैं। पांच जनों को गिरफ्तार करने के बाद एसओजी इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मसूदा अजमेर निवासी शाहरूख खान, मुरलीपुरा निवासी मनोज कुमार वर्मा, पूजा मामनानी, मसूदा अजमेर निवासी कंवर सिंह और हरमाड़ा हाल पुलिस निरीक्षक सीआईडी सीबी निवासी राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया हैं। पेपर लीक प्रकरण में अभियुक्त शाहरूख खान और कंवर सिंह ने मुख्य अभियुक्त को फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध करवाने और अभियुक्त मनोज, पूजा और राजेन्द्र प्रसाद ने ने परीक्षा केन्द्र दिवाकर पब्लिक सैकण्डरी स्कूल, झोटवाड़ा जयपुर में प्रश्न पत्र पूर्व आउट होने में भूमिका पाए जाने पर गिरफ्तार किया हैं। एसओजी अब तक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में अब तक 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रकरण में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी सहित अन्य की तलाश जारी हैं।

एएसआई सहित आठ लोग पहले हो चुके गिरफ्तार
एसओजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक एएसआई सहित आठ जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसओजी ने प्रताप नगर चौराहा मुरलीपुरा निवासी शालू शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, गोविन्दगढ़ निवासी सत्यनारायण कुमावत, सोनीपत हरियाणा निवासी राकेश, मुरलीपुरा निवासी कमल कुमार वर्मा, विजय नगर मुरलीपुरा निवासी रोशन कुमावत, गुरूग्राम हरियाणा निवासी विक्रम सिंह और खोह नागोरियान निवासी रतनलाल शर्मा को गिरफ्तार किया था। इसमें शालू शर्मा दिवाकर पब्लिक स्कूल की प्रिसीपल और केन्द्राधीक्षक और मुकेश सहायक केन्द्राधीक्षक एवं स्कूल के डायरेक्टर थे। उधर एसओजी ने कहा है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जो नया कानून बनाया गया है उसी के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। नए कानून के अनुसार पेपर लीक करने वालों को दस साल की जेल और उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा।