scriptपांच ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, गांजा और अफीम दूध बरामद | Five drug smugglers arrested, ganja and opium milk recovered | Patrika News

पांच ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, गांजा और अफीम दूध बरामद

locationजयपुरPublished: Dec 03, 2021 09:31:39 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

अब तक 873 प्रकरण दर्ज, 1111 अभियुक्त गिरफ्तार

पांच ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, गांजा और अफीम दूध बरामद

पांच ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, गांजा और अफीम दूध बरामद

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई कर पांच ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 11 किलो गांजा, 130 ग्राम अफीम दूध सहित एक लोडिंग टैंपो व तीन मोटरसाइकिल बरामद की है।
डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय बर्मन (28) पुत्र संतोष राजपूत कॉलोनी झालाना ग्राम मालवीय नगर, कैलाश चंद गौड़ (35) पुत्र गुलाब चंद वैशाली नगर मूला उर्फ मूलचंद सैनी (50) पुत्र प्रभात उदयपुरवाटी झुंझुंनू हाल करधनी, जितेन्द्र सिंह (36) पुत्र नरपत सिंह करणी विहार गोकुलपुरा करधनी और रामकुमावर (39) पुत्र महीराम नारायण विहार कॉलोनी मानसरोवर का रहने वाला हैं।
इन लोगों से किया गांजा बरामद
मालवीय नगर में अजय बर्मन को गिरफ्तार कर 8 किलो 325 ग्राम गांजा बरामद किया। है। वैशाली नगर में कैलाश चंद गौड़ को पकड़कर 1 किलो 400 ग्राम गांजा, मुरलीपुरा में मूला उर्फ मूलचंद सैनी को गिरफ्तार कर 1 किलो 350 गांजा, हरमाड़ा में जितेंद्र सिंह व रामकुमार को गिरफ्तार कर 130 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है।
प्राइवेट बसों से लाता था गांजा
पुलिस ने बताया कि अजय बर्मन यहां किराए से रहता है। वह बाहरी राज्यों से प्राइवेट बसों व ट्रेनों में गांजा खरीदकर लाता है। यहां फुटकर विक्रेताओं को बेचता है। इसी तरह, कैलाशचंद गौड़ बिहारी, बंगाली व्यक्तियों से 8 से 9 हजार रुपए किलोग्राम के हिसाब से गांजा खरीदता है। छोटी पुड़िया बनाकर 12 से 14 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचकर मुनाफा कमाता है।
चाय की दुकान करता है मूला,
जयपुर में गांजा बेचते पकड़ा गया आरोपी मूला उर्फ मूलचंद सैनी चाय की दुकान करता है। वहीं, रुपयों के लालच में गांजा बेचना शुरु कर दिया। वह मादक पदार्थों की तस्करी में झुंझुनूं में गिरफ्तार हो चुका है। आठ साल जेल में सजा काट चुका है। इसी तरह, जितेंद्र व रामकुमार नागौर के रहने वाले है। दोनों ही टैंट हाउस कैटरिंग में लोडिंग टैंपो चलाते है। रामकुमार खुद भी नशा करता है। ये दोनों बदमाश 1300 रुपए प्रति 10 ग्राम में अफीम खरीदते है। इस अफीम से बने दूध को 10 ग्राम पर 200 रुपए का मुनाफा कमाकर जयपुर में विवाह स्थलों के बाहर डिमांड कॉल के आधार पर बेचते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो