scriptFive hundred crores will be spent on free uniforms government school | सरकारी स्कूलों में फ्री यूनिफॉर्म पर खर्च होगी पांच सौ करोड़ की राशि | Patrika News

सरकारी स्कूलों में फ्री यूनिफॉर्म पर खर्च होगी पांच सौ करोड़ की राशि

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2023 04:25:52 pm

Submitted by:

rahul Singh

राज्य में कक्षा एक से आठ तक के अधिकांश स्कूलों में यूनिफार्म का वितरण किया जा चुका है। इस पर पांच सौ दस करोड़ रूपए खर्च होंगे।

सरकारी स्कूलों में फ्री यूनिफॉर्म पर खर्च होंगे पांच सौ करोड़ की राशि
सरकारी स्कूलों में फ्री यूनिफॉर्म पर खर्च होंगे पांच सौ करोड़ की राशि
राज्य में कक्षा एक से आठ तक के अधिकांश स्कूलों में यूनिफार्म का वितरण किया जा चुका है। इस पर पांच सौ दस करोड़ रूपए खर्च होंगे।

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मंगलवार को विधानसभा में ये दावा करते हुए कहा कि आश्वासन दिया कि जैसे- जैसे बिल आएगा यूनिफॉर्म के कपड़े तथा सिलाई की बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। डॉ. कल्ला ने प्रश्नकाल के दौरान जवाब में कहा कि विद्यार्थियों को वितरित की गई गणवेश के कपड़े का मूल्य 363 करोड़ 38 लाख है, जिसमें से 66 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार सिलाई के लिए 134 करोड़ 58 लाख का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 78 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सिलाई का पैसा सीधा खातों में ही जमा कराया जा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.