scriptपांच पंचायतों में 10 दिसंबर से लगेंगे अंग-उपकरण परीक्षण शिविर | Five Panchayats to have organ equipment testing camp from December 10 | Patrika News

पांच पंचायतों में 10 दिसंबर से लगेंगे अंग-उपकरण परीक्षण शिविर

locationजयपुरPublished: Dec 09, 2019 08:18:43 pm

Submitted by:

firoz shaifi

जयपुर जिले की पांच पंचायत समितियों में दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक अंग और उपकरण देने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 10 दिसंबर से सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक लगेंगे।

jaipur  district administration

jaipur district administration

जयपुर। जयपुर जिले की पांच पंचायत समितियों में दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक अंग और उपकरण देने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 10 दिसंबर से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लगेंगे।

ये शिविर जिला प्रशासन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 10 दिसंबर को आमेर के राजीव गांधी सेवा केंद्र, 11 दिसंबर को झोटवाड़ा पंचायत समिति, 12 दिसंबर को जालसू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 13 दिसंबर को सांगानेर के राजीव सेवा केंद्र और 14 दिसंबर को चाकसू पंचायत समिति में ये शिविर लगाए जाएंगे।


शिविर में आने वाले दिव्यांगों को अपने साथ निःशक्तता प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड कार्ड में से किसी एक दस्तावेज की फोटो कॉपी। इसके अलावा निःशक्तता को प्रदर्शित करती हुई पासपोर्ट साइज की फोटो साथ लानी होगी।

शिविर में 80 फीसदी या उससे अधिक निशक्तता होने पर बैटरी ट्राइ साइकिल, स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन, व्हील चेयर और कान की मशीन भी प्रदान की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो