script#Flipkart : Mobiles Bonanza Sale कल से, Smartphones पर शानदार ऑफर्स | #Flipkart: Mobiles Bonanza Sale will start from tomorrow | Patrika News

#Flipkart : Mobiles Bonanza Sale कल से, Smartphones पर शानदार ऑफर्स

locationजयपुरPublished: Nov 13, 2019 03:36:07 pm

Submitted by:

Abhishek sharma

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) 14 नवंबर से मोबाइल सेल की शुरुआत करने जा रही है। फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनान्जा (Mobiles Bonanza Sale) सेल 14 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक चलेगी। इस मोबाइल सेल में ग्राहक एपल (Apple), रियलमी (Realme), शाओमी (Xiaomi), ओपो (OPPO), मोटरोला (Motorola), सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy), वीवो (Vivo) के अलावा कई नामी कंपनियों के स्मार्टफोन्स कम कीमत में खरीद सकेंगे।

#Flipkart : Mobiles Bonanza Sale कल से, Smartphones पर शानदार ऑफर्स

#Flipkart : Mobiles Bonanza Sale कल से, Smartphones पर शानदार ऑफर्स

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) 14 नवंबर से मोबाइल सेल की शुरुआत करने जा रही है। फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनान्जा (Mobiles Bonanza Sale) सेल 14 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक चलेगी। इस मोबाइल सेल में ग्राहक एपल (Apple), रियलमी (Realme), शाओमी (Xiaomi), ओपो (OPPO), मोटरोला (Motorola), सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy), वीवो (Vivo) के अलावा कई नामी कंपनियों के स्मार्टफोन्स कम कीमत में खरीद सकेंगे। मोबाइल बोनान्जा सेल में कस्टमर्स को आकर्षक ऑफर्स व डील्स के साथ स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा। सेल के दौरान जहां कई चुनिंदा स्मार्टफोन कम कीमत में उपलब्ध होंगे, वहीं कुछ नए स्मार्टफोन लॉन्च भी किए जाएंगे। कई फ्लैगशिप स्मार्टफोनों में आकर्षक आफर दिए जा रहे हैं।
फ्लिपकार्ट की Mobiles Bonanza sale में उपभोक्ताओं को कई ऑफर्स के साथ स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा। उपभोक्ताओं को मोबाइल एक्सचेंज और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स मिलेंगे। अगर आप एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते है, तो आपको 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। दूसरी तरफ एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को खरीदारी पर 5 फीसदी का कैशबैक ऑफर कर रहा है। वहीं, सेल के दौरान कंपनी कुछ स्मार्टफोन की खरीदारी पर कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान को कम कीमत में उपलब्ध करा रही है। कुछ स्मार्टफोन्स पर 1,000 रुपए का प्रीपेड डिस्काउंट भी प्राप्त होगा। ऐसे में ग्राहक एक्सचेंज ऑफर और नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के जरिए न केवल पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर पाएंगे, बल्कि सुविधापूर्ण तरीके से स्मार्टफोन का पेमेंट भी कर पाएंगे।
Mobiles Bonanza Sale में Apple के कई स्मार्टफोन पेश किए जा रह हैं। सेल में iphone 11 64,900 रुपए में मिलेगा। वहीं iPhone 8 को आप 33,999 रुपए में खरीद पाएंगे। सेल के दौरान आप आईफोन 7 के 32 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल सिर्फ 24,999 रुपए में खरीद सकेंगे। इस फोन की असली कीमत 29,000 रुपये है। आपको इस फोन में शानदार डिस्प्ले और कैमरा मिलेगा।
वहीं, रियलमी (Realme) कंपनी के कई स्मार्टफोन भी इस सेल में पेश किए जाएंगे। सेल में 5000mAh बैटरी वाला रियलमी 5 (Realme 5) 8,999 रुपए में उपलब्ध होगा तो रियलमी 3 आई (Realme 3i) 7,999 खरीदा जा सकेगा। ग्राहक रियलमी 3 प्रो (Realme 3 Pro) को 9,999 रुपए में तो रियलमी 5 (Realme 5) को केवल 8,999 रुपए में खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान आप रियलमी सी2 को सिर्फ 5,999 रुपए में खरीद सकते है। इस फोन की असल कीमत 7,999 रुपए है। इसी तरह सेल मे Realme alme X को 15,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
रेडमी (Redmi), सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy), वीवो (Vivo) समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन इस सेल में पेश किए गए हैं। फ्लिपकार्ट की इस सेल में रेडमी 8ए (Redmi 8A) को 6,499 रुपए में खरीद सकते हैं तो रेडमी 8 (Redmi 8) को 6,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस9 (Samsung Galaxy S9) को 27,999 रुपए और गैलेक्सी एस9 प्लस (Samsung Galaxy S9 Plus) को 34,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Vivo Z1 Pro को 13,990 रुपए और Vivo Z1x को 15,990 रुपए में खरीद पाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो