जयपुरPublished: May 12, 2023 09:15:56 am
Narendra Singh Solanki
अमेरिका में ईंधन की मजबूत मांग के बाद कच्चे तेल के दामों ने एक बार फिर 76 डॉलर प्रति बैरल का स्तर पार कर लिया है।
Petrol Diesel Price Today : अमेरिका में ईंधन की मजबूत मांग के बाद कच्चे तेल के दामों ने एक बार फिर 76 डॉलर प्रति बैरल का स्तर पार कर लिया है। पिछले दिनों इसके दाम 70 डॉलर प्रति बैरल तक भी आ गए थे। कच्चे तेल में उतार—चढ़ाव के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव पिछले साल मई में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।