खाद्य सुरक्षा योजना-गेहूं उठाव के टेंडर में 7 करोड़ की घालमेल,सरकार को 3 करोड़ का नुकसान
जयपुरPublished: Mar 11, 2023 10:43:59 pm
- खाद्य सुरक्षा योजना-नियम कायदे ताक पर रखे
- जयपुर जिले में राशन के गेहूं के परिवहन के लिए सात करोड़ के टेंडर का मामला
जयपुर. खाद्य सुरक्षा योजना में राशन के गेहूं परिवहन के टेंडर में लोक उपापन के नियमों की अनदेखी हो रही है। जयपुर जिले में डिपो से राशन की दुकानों तक गेहूं पहुंचाने के लिए जारी किए गए 7 करोड़ के टेंडर में गड़बड़झाले की आशंका है। दरअसल चहेती फर्म को टेंडर नहीं मिलने की आशंका के चलते जिला प्रबंधक ने तीन महीने तक टेंडर खोला ही नहीं। अब वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर इसी टेंडर को परिवहन की कई गुना दरों पर चहेती फर्म को देने की तैयारियां की जा रही है। यह कारगुजारी सामने आने के बाद जयपुर जिला प्रबंधक अनिल गोयल को आरोप पत्र दिया गया है।