scriptराजस्थान में अब राशन की दुकानों पर मिलेगा रोजमर्रा का सामान | Food department Now everyday items available at ration shops Rajasthan | Patrika News

राजस्थान में अब राशन की दुकानों पर मिलेगा रोजमर्रा का सामान

locationजयपुरPublished: Dec 11, 2019 04:56:02 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

Food department: प्रदेश की राशन की दुकानों पर अब रोजमर्रा में इस्तेमाल आने वाला सामान (नॉन पीडीएस आइटम) भी मिलेंगे। खाद्य विभाग इसकी तैयारी कर रहा

Food department

राजस्थान में अब राशन की दुकानों पर मिलेगा रोजमर्रा का सामान

जयपुर. प्रदेश की राशन की दुकानों पर अब रोजमर्रा में इस्तेमाल आने वाला सामान (नॉन पीडीएस आइटम) भी मिलेंगे। खाद्य विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शहरी क्षेत्र से शुरू किया जाएगा। परियोजना सफल रहने पर पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा। पिछले दिनों हुई विभागीय समीक्षा बैठक में भी इस पर चर्चा की गई थी। जानकारी के अनुसार जयपुर समेत कुछ शहरों का भी चयन किया गया है। प्रदेश में नॉन पीडीएस आइटम बेचने के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ समय पहले प्रदेश से पांच अधिकारियों का दल छत्तीसगढ़ भेजा गया था। जहां राशन की दुकानों पर नॉन पीडीएस आइटम प्रणाली का अधययन कर सरकार को अपनी रिपोर्ट दी थी।-

अन्नपूर्णा भंडार के स्थान पर की जाएगी शुरुआत

पिछले साल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार के समय शुरू किए गए अन्नपूर्णा भंडारों को बंद कर दिया था। पहले अन्नपूर्णा भंडार पर गरीबों को रियायती दर पर मुहैया करवाए जाने वाले राज ब्रांड के नॉन पीडीएस आइटम (चाय, नमक, साबुन, तेल, दाल आदि) उपलब्ध कराया जाता था। इन भंड़ारों को बंद करने के बाद अब राशन की दुकानों पर सिर्फ गेहूं, केरोसीन, चावल (पीडीएस आइटम) ही उपभोक्ताओं को मिल रहे है। अब वर्तमान सरकार राशन की दुकानों को ‘अन्नपूर्णा भंडारÓ के तौर पर ही शुरू करने जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो