scriptलॉकडाउन में जरूरतमंदों को खिला रहे भोजन | Food feeding the needy in lockdown | Patrika News
जयपुर

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खिला रहे भोजन

पूर्व पार्षद कमल किशोर गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिदिन छह सौ लोगों के लिए भोजन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं

जयपुरApr 19, 2020 / 11:25 pm

Suresh Yadav

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खिला रहे भोजन

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खिला रहे भोजन

जयपुर।
कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन है। जिसके चलते सभी उद्योग-धंधे बंद हैं। जिससे दिहाड़ी श्रमिकों के साथ-साथ गरीब व असहाय लोगों को पेट भरने तक की नौबत आ गई है। ऐसे में समाजसेवियों ने उनकी सेवा का बीड़ा उठा रखा है। विद्याधर नगर के डी ब्लॉक स्थित खाटूश्यामजी मंदिर के पास पूर्व पार्षद कमल किशोर गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिदिन छह सौ लोगों के लिए भोजन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। समाजसेवी मदनलाल गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग मेन्यू के साथ भोजन तैयार किया जा रहा है, जिससे जरूरतमंदों को संकट की इस घड़ी में घर के भोजन जैसा अहसास हो।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में संदीप खंडेलवाल, सावंत सिंह, अभिजीत गोयल, पायल आदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। गुप्ता ने बताया कि भोजन के तैयार पैकेट को प्रतिदिन शाम के समय विद्याधर नगर कच्ची बस्ती, बापू कच्ची बस्ती सहित सड़क किनारे व फुटपाथ पर गुजर बसर करने वालों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भोजन हाईजीन तरीके से तैयार किया जा रहा है तथा इस सेवा कार्य में पिछले 24 मार्च से महिलाएं और युवा लगे हुए हैं।

जरूरतमंदों को भोजन और गायों को खिला रहे हरा चारा

सिरसी रोङ पाच्चाया वाला स्थित तीजा नगर में श्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कालोनी वासियों के सहयोग से गरीब और जरूरतमंद, बेसहारा लोगों को रोज भोजन बनवाकर बंटवा रहे हैं, जिससे इस कोरोना महामारी में कोई भूखा न रहे। इसके अलावा पशुओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें हरा चारा और पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस कार्य में कुन्दन शर्मा, रोहित शर्मा, किशन सिह, राहुल शर्मा, गौरव जैन, अजय साहू, व घनश्याम अग्रवाल आदि सहयोग कर रहे हैं।

Home / Jaipur / लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खिला रहे भोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो