प्रो. मुक्ता अग्रवाल बनी महारानी कॉलेज की नई प्राचार्या
महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक हैं प्रो. मुक्ता
जयपुर। राजस्थान व्रिवविद्यालय के कुलपति प्रो.राजीव जैन ने व्रिवविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक प्रो. मुक्ता अग्रवाल को महारानी कॉलेज का नया प्राचार्य नियुक्त किया है। प्रो.मुक्ता अग्रवाल वर्तमान में महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक, समन्वयक राज्य पोषण उत्कृष्टता केंद्र, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्वीकृत डिजाइन इनोवेशन सेंटर में समन्वयक,इनोवेटिव फूड डिजाइनिंग के रूप में कार्यरत हैं एवं इंडियन डायटिक एसोसिएशन के जयपुर चैप्टर की पूर्व अध्यक्ष रही हैं। वह पिछले 34 सालों से विवि में सेवारत हैं। प्रो.मुक्ता अग्रवाल के निर्देशन में 15 पीएचडी छात्रों को मार्गदर्शन मिल चुका है, विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय जर्नल में प्रोण् अग्रवाल के 60 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक हैं प्रो. मुक्ता
जयपुर। राजस्थान व्रिवविद्यालय के कुलपति प्रो.राजीव जैन ने व्रिवविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक प्रो. मुक्ता अग्रवाल को महारानी कॉलेज का नया प्राचार्य नियुक्त किया है। प्रो.मुक्ता अग्रवाल वर्तमान में महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक, समन्वयक राज्य पोषण उत्कृष्टता केंद्र, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्वीकृत डिजाइन इनोवेशन सेंटर में समन्वयक,इनोवेटिव फूड डिजाइनिंग के रूप में कार्यरत हैं एवं इंडियन डायटिक एसोसिएशन के जयपुर चैप्टर की पूर्व अध्यक्ष रही हैं। वह पिछले 34 सालों से विवि में सेवारत हैं। प्रो.मुक्ता अग्रवाल के निर्देशन में 15 पीएचडी छात्रों को मार्गदर्शन मिल चुका है, विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय जर्नल में प्रोण् अग्रवाल के 60 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
प्रदर्शनी के साथ कैंप संपन्न
जयपुर
मालवीय कॉन्वेंट स्कूल मे शुक्रवार को सनशाइन समर कैंप का समापन प्रदर्शनी के साथ हुआ। इस दौरान स्टूडेंट्स ने नृत्यए स्केटिंग, मार्शल आर्टए खेल आदि के विभिन्न प्रदर्शन किए और उन सभी चीजों को प्रदर्शित किया जो उन्होंने कैंप के दौरान सीखी थी। समारोह के बाद स्कूल प्रिंसिपल श्वेतिका कपूर ने बताया कि स्टूडेंट्स को पढ़ाई सहित अपनी हॉबी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया था। इसमें उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।
जयपुर
मालवीय कॉन्वेंट स्कूल मे शुक्रवार को सनशाइन समर कैंप का समापन प्रदर्शनी के साथ हुआ। इस दौरान स्टूडेंट्स ने नृत्यए स्केटिंग, मार्शल आर्टए खेल आदि के विभिन्न प्रदर्शन किए और उन सभी चीजों को प्रदर्शित किया जो उन्होंने कैंप के दौरान सीखी थी। समारोह के बाद स्कूल प्रिंसिपल श्वेतिका कपूर ने बताया कि स्टूडेंट्स को पढ़ाई सहित अपनी हॉबी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया था। इसमें उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।