scriptCorona : डोर टू डोर उचित मूल्य पर मिलने लगी राशन सामग्री | Food Product Lockdown Door To Door Home Delivery Jaipur | Patrika News

Corona : डोर टू डोर उचित मूल्य पर मिलने लगी राशन सामग्री

locationजयपुरPublished: Mar 31, 2020 09:59:39 pm

— जिला प्रशासन जयपुर की ओर से मंगलवार को निकले 50 से अधिक वाहन
 

Corona : डोर टू डोर उचित मूल्य पर मिलने लगी राशन सामग्री

Corona : डोर टू डोर उचित मूल्य पर मिलने लगी राशन सामग्री

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

प्रदेश में लॉकडाउन ( lockdown jaipur ) के बीच लोगों को राशन सामग्री ( Food Product ) उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है। इसमें जिला प्रशासन जयपुर की ओर से मंगलवार को जयपुर जिले में घर—घर राशन पहुंचाने की शुरुआत की है। जिले के 37 थाना क्षेत्रों में 50 से अधिक वाहनों को रवाना किया गया।
ये सभी वाहन हर कॉलोनी में जाकर डोर टू डोर राशन सामग्री बेचना शुरू कर दिया है। इससे अब लॉकडाउन के बीच लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना पडेगा। इसमें सामग्री निजी दुकानदारों के जरिए जिला प्रशासन के वाहनों से सप्लाई की जा रही है।
इन वाहनों में आटा, दाल, चावल, छोला, राजमा, दलिया, चीनी, तेल, सूजी, मैदा, बेसन, चाय, लाल मिर्च, हल्दी धनिया सहित सभी मसाले व साबुन वाशिंग पाउडर सहित कई रोजमर्रा की सामग्री भी मिलेगी। राशन सामग्री की व्यवस्था देख रहे पटवारी विशाल सिंघल ने बताया कि कॉलोनियों में वाहनों से राशन सामग्री लेने के लिए लोग गेट से बाहर आ रहे है।
.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो