जयपुर। देश में समान नागरिक संहिता (uniform civil code) लागू किए जाने की मांग को लेकर अब जयपुर में भी आवाज बुलन्द की जा रही है। युवा शक्ति मंच ने राजधानी में रविवार को समान नागरिक संहिता (uniform civil code) को समर्थन देने के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए सैकड़ों युवाओं के साथ परकोटा क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान शहर के युवा जोश से लबरेज नजर आए और एक देश-एक कानून के नारों से आकाश गूंजायमान कर दिया। चौगान स्टेडियम से शुरू हुआ यह पैदल मार्च छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता होते हुए न्यूगेट पर रामलीला मैदान पर आकर समाप्त हुआ। पैदल चार्च के दौरान कानून तथा व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
जयपुर। देश में समान नागरिक संहिता (uniform civil code) लागू किए जाने की मांग को लेकर अब जयपुर में भी आवाज बुलन्द की जा रही है। युवा शक्ति मंच ने राजधानी में रविवार को समान नागरिक संहिता (uniform civil code) को समर्थन देने के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए सैकड़ों युवाओं के साथ परकोटा क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान शहर के युवा जोश से लबरेज नजर आए और एक देश-एक कानून के नारों से आकाश गूंजायमान कर दिया। चौगान स्टेडियम से शुरू हुआ यह पैदल मार्च छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता होते हुए न्यूगेट पर रामलीला मैदान पर आकर समाप्त हुआ। पैदल चार्च के दौरान कानून तथा व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।