बिगड़ रहे इंग्लैंड और वेल्स के फुटबॉल प्रशंसक, पिछले सीजन रेकॉर्ड 2,198 लोग हुए गिरफ्तार
जयपुरPublished: Sep 22, 2022 08:57:17 pm
निराशाजनक : मैचों के दौरान प्रशंसकों की अव्यवस्था फैलाने और गिरफ्तार होने की घटनाएं उच्चतम स्तर पर पहुंची।
3019 : मैचों में से 1609 मैचों में प्रशंसकों के खिलाफ हुई कार्रवाई
60 : फीसदी घटनाएं पिछले सीजन बढ़ी, 2018-19 के मुकाबले
441 : बार प्रशंसक मैदान पर घुसे, 2018-19 के मुकाबले 127 फीसदी ज्यादा
59 : फीसदी गिरफ्तारी के मामले पिछले सीजन बढ़े, 2013-14 के मुकाबले


बिगड़ रहे इंग्लैंड और वेल्स के फुटबॉल प्रशंसक, पिछले सीजन रेकॉर्ड 2,198 लोग हुए गिरफ्तार
लंदन. इंग्लैंड और वेल्स में पिछले सीजन फुटबॉल मैचों के दौरान प्रशंसकों के उग्र व्यवहार, अव्यवस्था फैलाने और मैदान में घुसकर खिलाडिय़ों तक पहुंचने की घटनाए काफी बढ़ गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सीजन पुलिस ने मैचों के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में करीब 2,198 दर्शकों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले आठ साल (2013-14) में सर्वाधिक है। कोरोना महामारी से उबरने के बाद 2021-22 सीजन में दर्शकों की स्टेडियम में वापसी हुई है।