scriptFor Bhanji marraige illage became maternal uncle gifted cash and gold | पति, पिता और भाई की मौत, भानजी का भात में पूरा गांव बना मामा, लगा दिया गहने, कपड़ों और रुपयों का ढेर | Patrika News

पति, पिता और भाई की मौत, भानजी का भात में पूरा गांव बना मामा, लगा दिया गहने, कपड़ों और रुपयों का ढेर

locationजयपुरPublished: Mar 16, 2023 10:34:34 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

राजस्थान में दान करने की प्रथा बहुत ही दिल को छू लेनी वाली है लेकिन जब बात भानजी और बहन की हो तो फिर भाई कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। ये कहानी है हनुमानगढ़ के भादरा के गांव नेठराणा की जहां भाई के न रहने पर पूरा गांव भाई बना और फिर भानजी का मायरा भरा। दरअसल इस गांव की बेटी मीरा के पति की मौत हो गई थी, पिता भी नहीं रहे और फिर भाई भी चल बसा। बेटी जब शादी के लायक हुई तो मीरा बिल्कुल अकेली थी।

bhaat.jpg

राजस्थान में दान करने की प्रथा बहुत ही दिल को छू लेनी वाली है लेकिन जब बात भानजी और बहन की हो तो फिर भाई कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। ये कहानी है हनुमानगढ़ के भादरा के गांव नेठराणा की जहां भाई के न रहने पर पूरा गांव भाई बना और फिर भानजी का मायरा भरा। दरअसल इस गांव की बेटी मीरा के पति की मौत हो गई थी, पिता भी नहीं रहे और फिर भाई भी चल बसा। बेटी जब शादी के लायक हुई तो मीरा बिल्कुल अकेली थी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.