scriptकोरोना बचाव के लिए अधिवक्ताओं को बांटे 500 मास्क | For conona safety Masks are distributed to lawyer | Patrika News
जयपुर

कोरोना बचाव के लिए अधिवक्ताओं को बांटे 500 मास्क

डब्ल्यूएचओ गाइड लाइन की पालना पर दिया जोर

जयपुरJun 30, 2020 / 10:21 pm

SAVITA VYAS

कोरोना बचाव के लिए अधिवक्ताओं को बांटे 500 मास्क

कोरोना बचाव के लिए अधिवक्ताओं को बांटे 500 मास्क

जयपुर। दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ में न्यायालय के खुलने पर अधिवक्ता परिषद, विश्व ***** परिषद (विधि विभाग),राष्ट्रीय सिक्ख संगत,स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र शाण्डिल्य को 500 मास्क भेंट किये गए। कोई भी अधिवक्ता बिना मास्क के न रहे, इसको लेकर आगे आवश्यकता अनुसार और भी मास्क भेंट किए जाएंगे। इस दौरान महामारी से लड़ने के लिए केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए दो गज दूरी बनाये रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद की तरफ से बसंत छाबा, अमित गुप्ता,विनोद गुप्ता,संजीव सोगरवाल, दिनेश पाठक, कृष्णगोपाल शर्मा, कुलदीप शर्मा,आकाश गौड,अभिषेक सिंह,राष्ट्रीय सिक्ख संगत के गुरुचरण सिंह गिल, जसविंदर नारंग स्वेदेशी जागरण मंच के सुदेश सैनी तथा बार के महासचिव अंशुमन सक्सैना,उपाध्यक्ष शशांक अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
इधर बांदीकुई के ग्राम तूंगडबास के गडमेडी माली बास में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस के रविन्द्र सैनी,एसएमएस हॉस्पिटल से आए सोहन लाल सैनी,रामभरोसी सैनी आदि कोरोना वॉरियर्स का हजारी लाल सैनी,प्रहलाद गुर्जर,रोशन लाल सैनी आदि ने साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर मीठा लाल सैनी,रामकेश,मुनीम आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो