script

वन सेवा के अधिकारी देंगे तीन दिन का वेतन

locationजयपुरPublished: May 07, 2021 09:47:45 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

 
कोविड.19 टीकाकरण में करेंगे मदद

वन सेवा के अधिकारी देंगे तीन दिन का वेतन

वन सेवा के अधिकारी देंगे तीन दिन का वेतन



जयपुर, 7 मई
भारतीय वन सेवा एवं राजस्थान वन सेवा के अधिकारियों ने कोविड .19 टीकाकरण में मदद के लिए अपने तीन दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोविड सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है। इसके तहत शुक्रवार को भारतीय वन सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय और राजस्थान वन सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश शर्मा का सहमति पत्र मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सौंपा गया।
वैक्सीनेशन से पहले ब्लड डोनेशन
परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर

जयपुर, 7 मई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सांगानेर इकाई की ओर से शुक्रवार को विवेकानंद भवन प्रताप नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर का आयोजन देश की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से किया गया। परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ता लगातार रक्तदान कर रहे हैं। ब्लड बैंक में कोविड की विषम परिस्थितियों में मरीजों को आवश्यक रक्त की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए हम देश के युवाओं को वैक्सीनेशन करवाने से पहले ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो