scriptकई राज्यों के हस्तशिल्प कारीगर कर रहे शिल्प का प्रदर्शन, चार दिनों तक चलेगा ये फेयर… | Forhex Fair 2024 begins, handicraft artisans from many states are showcasing their crafts | Patrika News
जयपुर

कई राज्यों के हस्तशिल्प कारीगर कर रहे शिल्प का प्रदर्शन, चार दिनों तक चलेगा ये फेयर…

जयपुर की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और लोगों में हस्तशिल्प की विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस हैंडीक्राफ्ट्स फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

जयपुरAug 09, 2024 / 10:48 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। बिड़ला ऑडिटोरियम में आज से चार दिवसीय फोरहेक्स फेयर 2024 की शुरुआत हो गई है। जयपुर की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और लोगों में हस्तशिल्प की विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस हैंडी क्राफ्ट्स फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
यह फेयर का 10वां संस्करण है, जिसे डवलपमेंट कमिश्नर, मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, ईपीसीएच (एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स), पीएमएस योजना के माध्यम से एमएसएमई और आईईएमएल (इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड) से ई-नर्चर की ओर से स्पॉन्सर्ड है। यह बहुप्रतीक्षित 4 दिवसीय फेयर 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
फोरहेक्स फेयर का उद्घाटन चीफ गेस्ट रोहित गुप्ता (आईएएस), कमिशनर, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, गेस्ट ऑफ ऑनर दिलीप बैद, चेयरमैन, ईपीसीएच, रजत वर्मा, एडी-डीसी हेंडीक्राफ्ट, मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और आर के वर्मा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ईपीसीएच ने किया। उद्घाटन समारोह में फोरहेक्स के प्रेसिडेंट सुनीत जैन, फोरहेक्स के सेक्रेटरी रवि उतमानी और फोरहेक्स फेयर कन्वीनर अतुल पोद्दार भी मौजूद थे।
जयपुर की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और लोगों में हस्तशिल्प की विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस हैंडीक्राफ्ट्स फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर फोरहेक्स फेयर के प्रेसिडेंट जसवंत मील ने कहा कि इस वर्ष ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड की सीएसआर परियोजना ई-नर्चर के कारीगर भी फोरहेक्स मेले में भाग ले रहे हैं और राजस्थान के उत्साही ग्राहकों को अपने उत्पाद बेचने के लिए पेश कर रहे हैं। इसके अलावा, विभिन्न मेलों में भागीदारी के माध्यम से अपने उत्पादों के विपणन में ई-नर्चर कारीगरों को सहायता भी प्रदान की जाती है।
फेयर में इस वर्ष जयपुर के अलावा बरेली, भुज, होशियारपुर, इंफाल, लखनऊ, रांची, वाराणसी, देहरादून, हैदराबाद, कोलकाता, फिरोजाबाद, रेवाड़ी, बिहार आदि से 30 से अधिक हस्तशिल्प कारीगर अपने शिल्प का प्रदर्शन कर रहे हैं।

Hindi News/ Jaipur / कई राज्यों के हस्तशिल्प कारीगर कर रहे शिल्प का प्रदर्शन, चार दिनों तक चलेगा ये फेयर…

ट्रेंडिंग वीडियो