scriptपूर्व पार्षद परसरामपुरिया शांति भंग में गिरफ्तार | Former councilor Parasrampuria arrested in breach of peace | Patrika News

पूर्व पार्षद परसरामपुरिया शांति भंग में गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Jan 28, 2020 01:28:55 am

Submitted by:

manoj sharma

दो भतीजों को भी किया गिरफ्तारसेन्ट्रल जीएसटी टीम का मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा भी दर्ज हुआ

court_3.jpg
जयपुर. पूर्व पार्षद रिद्धकरण परसरामपुरिया और उनके दो भतीजों को विद्याधर नगर थाना पुलिस ने सोमवार शाम को शांति भंग में गिरफ्तार किया। बाद में उनकी जमानत हो गई। मामले में जीएसटी के वरिष्ठ आसूचना अधिकारी मुकेश कुमार मामोडिया ने पूर्व पार्षद व चार पांच अन्य के खिलाफ उनकी टीम के साथ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने और सर्च वारंट व आइडी कार्ड फाडऩे का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार एक फर्म द्वारा फर्जी ट्रांजेक्शन के आधार पर सेक्टर दस में सेन्ट्रल जीएसटी टीम सर्च वारंट लेकर जांच करने के लिए पहुंची। यहां पर दिनेश परसरामपुरिया व उनकी पत्नी कुसुमलता ने सर्च वारंट व आइकार्ड की तस्दीक कर जांच करने की अनुमति दी। बाद में दिनेश ने फोन करके पूर्व पार्षद भाई रिद्धकरण को वहां बुला लिया। पूर्व पार्षद ने वहां आते ही सर्च वारंट व आइकार्ड फिर से मांगे और हाथ में लेते ही उन्हें फाड़ दिया। फिर धक्का-मुक्की करने लगे। राजकार्य में बाधा की सूचना मिलने पर विद्याधर नगर थाने की चेतक मौके पर पहुंची तब पूर्व पार्षद ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की और लोगों की इक_ा करने की धमकी दी। बाद में अन्य पुलिस बल लेकर थानाधिकारी राधारमण गुप्ता मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी गुप्ता ने बताया कि पूर्व पार्षद रिद्धकरण व उसके भतीजे आनन्द व विशाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ दर्ज मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो