जयपुर

शोएब अख्तर ने किया बड़ा खुलासा, इस हिंदू क्रिकेटर के साथ पाकिस्तान में होता था भेदभाव

shoaib akhtar : दिग्गज तेज गेंदबाज और अपनी टिप्पणियों के लिए मशहूर शोएब अख्तर ने ( Cricket news in hindi ) टीम के पूर्व स्पिनर ( danish kaneria hindu ) दानिश कनेरिया को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दानिश हिंदू थे इसलिए पाकिस्तानी टीम में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कि या जाता था।

जयपुरDec 27, 2019 / 10:32 am

Kartik Sharma

shoaib akhtar : दिग्गज तेज गेंदबाज और अपनी टिप्पणियों के लिए मशहूर शोएब अख्तर ने ( Cricket News In Hindi ) टीम के पूर्व स्पिनर ( danish kaneria hindu ) दानिश कनेरिया को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दानिश हिंदू थे इसलिए पाकिस्तानी टीम में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था।
( Indian cricket team) साथी खिलाड़ी यहां तक कहते थे कि दानिश कनेरिया उनके साथ खाना क्यों खाते हैं। शोएब ने पाक टीवी पर एक शो के दौरान यह बात कही। ( Pak Cricket Team ) पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने 61 टेस्ट में 261 और 18 वनडे में 15 विकेट हासिल किए हैं। शोएब अख्तर ने कहा हमारे यहां तो ड्रेसिंग रूम में ही खिलाडिय़ों को खराब कर दिया जाता है। यूसुफ के नाम 12 हजार रन दर्ज हैं. मगर हमने कभी उनका स„म्मान नहीं किया। दो-तीन खिलाडिय़ों से मेरी लड़ाई भी हुई. मैंने कहा कि अगर कोई हिंदू है भी तो भी वो खेलेगा।

Home / Jaipur / शोएब अख्तर ने किया बड़ा खुलासा, इस हिंदू क्रिकेटर के साथ पाकिस्तान में होता था भेदभाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.