राहुल गांधी के इटली दौरे पर बोले पूनियां, 'नानी के घर जाऊंगा, दूध मलाई खाऊंगा'
कांग्रेस की स्थापना दिवस से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी इटली दौरे पर निकल गए। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने उन पर तंज कसना शुरू कर दिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इसे हास्यास्पद करार दिया। वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वे राजनीति को पार्ट टाइम जॉब की तरह ले रहे हैं।

जयपुर।
कांग्रेस की स्थापना दिवस से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी इटली दौरे पर निकल गए। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने उन पर तंज कसना शुरू कर दिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इसे हास्यास्पद करार दिया। वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वे राजनीति को पार्ट टाइम जॉब की तरह ले रहे हैं।
पूनियां ने भाजपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में राहुल के विदेश दौरे को लेकर कहा कि इतनी बड़ी पार्टी के नेता स्थापना दिवस पर अपनी नानी के घर गए हैं। 'नानी के घर जाऊंगा, दूध मलाई खा लूंगा' की तर्ज पर वो नानी के घर चले जाएं तो उसका अपना मसला है, लेकिन इस बारे में तो अब कांग्रेस के लोगों को ही सोचना होगा कि क्या होना चाहिए। इस मामले को लेकर पूनियां ने एक ट्वीट भी किया था।
बेनीवाल मामले में अब भी चुप्पी
हनुमान बेनीवाल द्वारा एनडीए से गठबंधन तोड़ने से जुड़े सवाल पर पूनियां ने कहा कि इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि लोकतंत्र में कई पार्टियां होती हैं और सबकी अपनी अपनी सोच होती है। मामले में कोई टिप्पणी करना या उसकी विवेचना करना उचित नहीं होगा। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के बीजेपी और संघ से को लेकर आए बयान पर उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से कांग्रेस अपने पापों और नाकामियों को छुपा नहीं सकती।
राजनीति को पार्ट टाइम जॉब की तरह ले रहे हैं गांधी
राजेन्द्र राठौड़ ने भी ट्विटर के जरिए जुबानी लिखा कि एक और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस मनाया जाता है। वहीं दूसरी और नेतृत्वविहीन कांग्रेस है, जिसके सर्वेसर्वा राहुल गांधी स्थापना दिवस के मौके पर अपनी ही पार्टी को बीच मझधार में छोड़ कर व्यक्तिगत विदेश यात्रा पर चले गए। कोरोना की चुनौती के समय में भी युवराज 'न्यू ईयर सेलिब्रेशन' मनाना नहीं भूले। वाकई में राहुल गांधी राजनीति को लेकर गंभीर हैं या इसे पार्ट टाइम जॉब की तरह ले रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज