scriptसवा करोड़ की ठगी करने वाले दो सगे भाईयों सहित चार गिरफ्तार | Four arrested, including two brothers who defrauded 1.25 crore | Patrika News

सवा करोड़ की ठगी करने वाले दो सगे भाईयों सहित चार गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Dec 05, 2020 10:10:33 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

रकम बरामदगी का पुलिस कर रही प्रयास

सवा करोड़ की ठगी करे वाले दो सगे भाईयों सहित चार गिरफ्तार

सवा करोड़ की ठगी करे वाले दो सगे भाईयों सहित चार गिरफ्तार

विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम थाना पुलिस ने एक करोड़ बीस लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में दो सगे भाईयों सहित चार जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चार मोबाइल फोन, सिम कार्ड तथा दस अलग अलग बैंक के डेबिट कार्डस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ करने के साथ ही ठगी की रकम बरामदगी के प्रयास कर रही हैं।
एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लाम्बा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनुग्रह लाल (26) व उसका भाई अनुराग लाल (23) गणपति नगर कालिंदी विहार आगरा उत्तरप्रदेश, भावना चौधरी (26) सेक्टर-20 नोएडा उत्तरप्रदेश और अमित प्रताप सिंह (22) आगरा उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। जयपुर शहर के मानसरोवर इलाके में रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के जीवन भर की कमाई ऐठ ली थी। लॉटरी निकलने का झांसा देकर शातिरों ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए ठग लिए थे। आरोपित भावना चौधरी अपनी बातों में लोगों को फंसाती और बाकी के साथी बैंक खातों में सेंधमारी कर रुपए निकालने का काम करते थे।
इस तरह करते थे ठगी-
वारदात के मास्टरमाईन्ड द्वारा परिवादी को ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाईट स्नैपडील के नाम से लॉटरी निकलने का झांसा देकर बार बार फोन काल करते थे। लॉटरी में राशि और अधिक बढ़ जाने का लालच देकर टैक्स के नाम से गिरोह के अन्य सदस्यों द्वारा विभिन्न बैंक खातों में अभियुक्त भावना चौधरी, अमित प्रताप सिंह द्वारा अपने दो दोस्तों अनुराग और अनग्रह लाल को ठगी की गई राशि का हिस्सेदार बनाकर बैंक खाते खुलवाकर परिवादी से अलग अलग समय में 1 करोड़ 20 लाख रुपए डलवाए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो