scriptचार दिन अच्छी बरसात का चलेगा दौर | Four days of good rain will last | Patrika News

चार दिन अच्छी बरसात का चलेगा दौर

locationजयपुरPublished: Sep 14, 2021 07:38:25 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कई जिलों में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट


जयपुर
प्रदेश में अगले चार दिन तक अच्छी बरसात का दौर चलने वाला है। इस दौरान प्रदेश के कई भागों में चार इंच तक यानी अति भारी बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में छत्तीसगढ़ और आसपास के उड़ीसा क्षेत्र के ऊपर एक अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 48 घंटों में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से होते हुए पूर्वी राजस्थान की और आगे बढऩे की प्रबल संभावना है। इस नए सिस्टम का असर 15 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में शुरू होगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रहेगा। 16 और 17 सितंबर को इस सिस्टम का सर्वाधिक असर रहेगा। इस दौरान मौसम विभाग ने 16 सितंबर को डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बंासवाड़ा, चित्तौडगढ़़, कोटा, झालावाड़, बारां में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट और उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, पाली, नागौर, में भारी बरसात का यलो अलर्ट दिया है। साथ ही 17 सितंबर को उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, सिरोही, जालौर, पाली और नागौर को अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट दिया है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में इस सिस्टम का असर 17, 18 और 19 सितंबर को सर्वाधिक रहेगा। इस दौरान ज्यादातर भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
वहीं मंगलवार को राजधानी जयपुर में दिन भर तेज धूप के कारण गर्मी और उमस से आमजन को परेशान किए रखा। दोपहर तीन बजे के बाद कुछ हिस्सों में बरसात हुई जिसने उमस को और बढ़ा दिया। वहीं मंगलवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कोटा में 4.0 मिमी, डबोक में 5.8 मिमी, चूरू में 6.4 मिमी,सीकर में 5.0 मिमी, चित्तौड़ में 3.0 मिमी, सवाई माधोपुर में 5.5 मिमी, धौलपुर में 0.5 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
15 सितंबर: डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बंासवाड़ा, चित्तौडगढ़़, कोटा, झालावाड़, बारां जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बरसात का यलो अलर्ट

16 सितंबर : डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बंासवाड़ा, चित्तौडगढ़़, कोटा, झालावाड़, बारां में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, पाली, नागौर में भारी बरसात का यलो अलर्ट।
17 सितंबर: उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, सिरोही, जालौर, पाली और नागौर में कहीं कहीं पर अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, झुंझुनू, सीकर, बाड़मेर, जोधपुर, चूरू में कहीं कहीं भारी बरसात का यलो अलर्ट।
18 सितंबर: नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर में कहीं कहीं पर अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। अजमेर, सीकर, जालौर्र पाली, बीकानेर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन और भारी बरसात का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 31.0 24.9
जयपुर 33.2 25.1

कोटा 31.8 25.8
डबोक 31.4 24.5

बाड़मेर 36.5 27.5
जैसलमेर 37.5 27.2

जोधपुर 35.1 26.7
बीकानेर 35.2 24.5

चूरू 32.3 23.7
श्रीगंगानगर 34.7 25.9

भीलवाड़ा 32.0 23.0
अलवर 32.6 25.4
पिलानी 31.8 23.7
सीकर 32.5 22.5

चित्तौडगढ़़ 32.0 23.0
फलौदी 35.6

सवाई माधोपुर 34.6 25.8
धौलपुर 34.3 27.5

नागौर 33.9 24.8
टोंक 34.2 25.8

बूंदी 32.8 25.5

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो