scriptराजस्थान में बाड़मेर सहित चार जिलों के 1388 गांव सूखाग्रस्त घोषित | Four district more one thousand villages Declared dry | Patrika News

राजस्थान में बाड़मेर सहित चार जिलों के 1388 गांव सूखाग्रस्त घोषित

locationजयपुरPublished: Nov 11, 2019 07:00:19 pm

Submitted by:

firoz shaifi

राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राज्य के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा हनुमानगढ़ की कुल 13 तहसीलों के एक हजार 388 गांवों को सूखा प्रभावित घोषित किया है।

rajasthan government

rajasthan government

जयपुर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राज्य के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा हनुमानगढ़ की कुल 13 तहसीलों के एक हजार 388 गांवों को सूखा प्रभावित घोषित किया है। अधिसूचना के तहत बाड़मेर जिले के 131 गांव गंभीर सूखाग्रस्त और 92 गांव मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किए गए हैं।

इसके अलावा जैसलमेर जिले के 632 गांव गंभीर तथा 40 गांव मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किए गए हैं। इसी तरह जोधपुर जिले के 13 गांवों को गंभीर तथा 297 गांवों को मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया गया है तथा हनुमान गढ़ जिले के कुल 182 गांव गंभीर रूप से सूखाग्रस्त एवं एक गांव मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किए गए हैं।

इन प्रभावित गांवों में राजस्थान अफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन ऑफ प्रोसिडिंग्स) अधिनियम 1952 की धारा 5 से 10 तक के प्रावधान अधिसूचना जारी होने से छः माह तक लागू रहेंगे।


छात्रवृति वैरिफिकेशन तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाई
केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग केन्द्र ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजनाओं की प्रथम स्तर वैरिफिकेशन (संस्था स्तरीय) की अंतिम तिथि 15 नवम्बर के स्थान पर 30 नवम्बर, 2019 निर्धारित की गई है। यह जानकारी विभाग के उप निदेशक राधेश्याम डेलू ने दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो