scriptFour DP thieves who stole transformer coils arrested | ट्रांसफार्मर की क्वाइल चुराने वाले चार डीपी चोर गिरफ्तार | Patrika News

ट्रांसफार्मर की क्वाइल चुराने वाले चार डीपी चोर गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2023 06:20:41 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

खोह नागोरियान थाना पुलिस ने चार डीपी चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन नग ट्रांसफार्मरों की क्वाइल और परिवहन के लिए काम में ली गई कार को जब्त किया हैं।

ट्रांसफार्मर की क्वाइल चुराने वाले चार डीपी चोर गिरफ्तार
ट्रांसफार्मर की क्वाइल चुराने वाले चार डीपी चोर गिरफ्तार
खोह नागोरियान थाना पुलिस ने चार डीपी चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन नग ट्रांसफार्मरों की क्वाइल और परिवहन के लिए काम में ली गई कार को जब्त किया हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित प्रजापत दौसा सदर, राजेन्द्र सदर दौसा, शाकिर खोह नागोरियान और सलीम मोहम्मद पालड़ी मीना खोह नागोरियान का रहने वाला हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि लूनियावास पालडी मीणा रोड पर चार शातिर चोर बिजली के ट्रांसफार्मर की कॉपर क्वाइल चुरा के ले जा रहे है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों से क्वाइल जब्त कर ली। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.