जयपुरPublished: Sep 10, 2023 12:15:40 pm
Manish Chaturvedi
नागौर जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
जयपुर। नागौर के निकट अमरपुरा गांव के रविवार सुबह करीब 8:40 बजे लाडनूं रोड पर निजी बस व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। सभी घायलों को नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है।