गुड न्यूज...4 जोड़ी रेलसेवाओं में बढ़ाए चार द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच
जयपुरPublished: Nov 08, 2022 01:34:26 pm
रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए चार जोड़ी रेलसेवाओं में चार द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की है।


4 जोड़ी रेलसेवाओं में बढ़ाए चार द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच
जयपुर। रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए चार जोड़ी रेलसेवाओं में चार द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 10 नवंबर को एवं दादर से 11 नवंबर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं, गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 9 नवंबर से 13 नवंबर तक एवं दादर से 10 नवंबर से 14 नवंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।