scriptयात्रियों की सुविधा के लिए हर दिन चार स्पेशल ट्रेनें | Four special trains every day for the convenience of passengers | Patrika News

यात्रियों की सुविधा के लिए हर दिन चार स्पेशल ट्रेनें

locationजयपुरPublished: Jan 13, 2021 10:19:54 pm

Submitted by:

Amit Pareek

-बीकानेर-दादर-बीकानेर, भिवानी-मथुरा-भिवानी, जयपुर-बयाना, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज स्पेशल का हो रहा संचालन

जयपुर. रेलवे की ओर से यात्री भार बढऩे पर प्रतिदिन चार ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित रहेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04707 बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल 17 जनवरी से बीकानेर से प्रतिदिन सुबह 7.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.10 बजे दादर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04708 दादर-बीकानेर स्पेशल 18 जनवरी से दादर से प्रतिदिन दोपहर 12.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04725 भिवानी-मथुरा-भिवानी स्पेशल 18 जनवरी से भिवानी से प्रतिदिन सुबह 4.55 बजे रवाना होकर 12.50 बजे मथुरा पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04726 मथुरा-भिवानी स्पेशल 18 जनवरी से मथुरा से प्रतिदिन दोपहर 1.35 बजे रवाना होकर रात 8.50 बजे भिवानी पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09741 जयपुर-बयाना स्पेशल 18 जनवरी से जयपुर से प्रतिदिन सुबह 6.20 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे बयाना पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09742 बयाना-जयपुर स्पेशल 18 जनवरी से बयाना से प्रतिदिन दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर रात 8.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04727 श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज 18 जनवरी से श्रीगंगानगर से प्रतिदिन रात 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.05 बजे तिलकब्रिज पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04728 तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर 19 जनवरी से तिलकब्रिज से प्रतिदिन शाम 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो