scriptअवैध बजरी के चार टै्रक्टर पकड़ कर एक लाख का जुर्माना वसूला | Four tractor hold illegal gravel million penalty | Patrika News
जयपुर

अवैध बजरी के चार टै्रक्टर पकड़ कर एक लाख का जुर्माना वसूला

खनिज विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर
अवैध बजरी के साथ चार टै्रक्टर पकड़े। चारों मामलों में खनिज अधिनियम के
तहत मुकदमे बना 1 लाख 6 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

जयपुरNov 17, 2015 / 09:44 pm

खनिज विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर अवैध बजरी के साथ चार टै्रक्टर पकड़े। चारों मामलों में खनिज अधिनियम के तहत मुकदमे बना 1 लाख 6 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

खनि अभियंता एसपी शर्मा ने बताया कि अवैध बजरी खनन के खिलाफ राज्य सरकार के अभियान के तहत मंगलवार को क्षेत्रीय खनिज अधिकारी एलसी मीना, भोपालचंद मीना व ललित मंगल की टीम ने रैणी में ठेकड़ा निवासी रिन्कू, राजगढ़ में गोठ निवासी कालू तथा धमरेड निवासी प्यारेलाल तथा अलवर के जयसमन्द के समीप से अज्ञात मालिक का टै्रक्टर अवैध बजरी परिवहन के मामले में जब्त किया है। चारों पर कुल एक लाख 6 हजार रुपए जुर्माना लगा वसूल किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो