Daughter की शादी के लिए गरीब पिता ने जीवन भर की कमाई जुटाई.. लेकिन शादी से पहले... पुलिस आ गई
जयपुरPublished: Jan 12, 2022 01:15:10 pm
चाकसू पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जयपुर
बेटी की शादी करने के लिए पिता ने कुछ पैसा जोड़ा और बहुत सा पैसा लोगों से कर्ज पर लिया। लेकिन इस पैसे को ठगा बैठा। ठगों को बकायदा घर बुलायाए उनके खाने के लिए पकवानों का इंतजाम कियाए अपने घर में ही रात में रहने का बंदोबस्त किया और उसके बाद पता चला कि ठग रकम लेकर जा चुके हैं। बाद में सिसकता हुआ पुलिस थाने पहुंचा और वहां फूट फूट कर रोया। चाकसू पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।