scriptFraud case hike in Rajasthan | Daughter की शादी के लिए गरीब पिता ने जीवन भर की कमाई जुटाई.. लेकिन शादी से पहले... पुलिस आ गई | Patrika News

Daughter की शादी के लिए गरीब पिता ने जीवन भर की कमाई जुटाई.. लेकिन शादी से पहले... पुलिस आ गई

locationजयपुरPublished: Jan 12, 2022 01:15:10 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

चाकसू पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

marriage.jpg
जयपुर
बेटी की शादी करने के लिए पिता ने कुछ पैसा जोड़ा और बहुत सा पैसा लोगों से कर्ज पर लिया। लेकिन इस पैसे को ठगा बैठा। ठगों को बकायदा घर बुलायाए उनके खाने के लिए पकवानों का इंतजाम कियाए अपने घर में ही रात में रहने का बंदोबस्त किया और उसके बाद पता चला कि ठग रकम लेकर जा चुके हैं। बाद में सिसकता हुआ पुलिस थाने पहुंचा और वहां फूट फूट कर रोया। चाकसू पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.