scriptसाइकिल से दो लाख रूपए ले जा रहा था, अचानक सामने आए बाइक सवार, चैकिंग के बहाने सरेराह की ठगी | Fraud of 1.5 lakh rupees In Jaipur : Fraud From Bicycle Rider | Patrika News

साइकिल से दो लाख रूपए ले जा रहा था, अचानक सामने आए बाइक सवार, चैकिंग के बहाने सरेराह की ठगी

locationजयपुरPublished: Feb 15, 2020 11:44:46 pm

Submitted by:

abdul bari

त्रिपोलिया बाजार में सरेराह बाइक सवार दो बदमाश चैकिंग के बहाने एक मुनीम के बैग से डेढ़ लाख रुपए ( Fraud Case In Jaipur ) निकालकर ले गए। कोतवाली थाना पुलिस ( Jaipur Police ) ने मामला ( Thagi Case In Jaipur ) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( jaipur crime news )

जयपुर

त्रिपोलिया बाजार में सरेराह बाइक सवार दो बदमाश चैकिंग के बहाने एक मुनीम के बैग से डेढ़ लाख रुपए ( Fraud Case In Jaipur ) निकालकर ले गए। कोतवाली थाना पुलिस ( Jaipur Police ) ने मामला ( Thagi Case In Jaipur ) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीनारायणपुरी गलतागेट निवासी प्रकाश चन्द ने मामला दर्ज कराया है। सूरजपोल मंडी में लक्ष्मीनारायण अग्रवाल की अवधेश ट्रेडिंग कंपनी में वह मुनीम है। दोपहर करीब पौने 1 बजे वह दुकान से 2 लाख रुपए बैग में लेकर सी-स्कीम बैंक में रुपए जमा कराने निकला था। रास्ते में त्रिपोलिया बाजार में दो युवकों ने उसकी साइकिल के आगे बाइक लगाकर रोक लिया।
खुद को करेंसी वाला बताया

खुद को करेंसी वाला बताकर आरोपी बैग की चैकिंग करने लगे और नजर बचाकर बैग में रखे 1 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद वे रवाना हो गए। बैंक जाकर बैग संभालने पर रुपए गायब मिलने पर ठगी का पता चला।
सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है पुलिस

पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह भी पढ़ें…

शराब की दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया शरू, मोबाइल से भी हो सकता है आवेदन, 45% तक मिलेगा कमीशन, जानें प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो