scriptJ&K में तैनात CRPF जवान न्याय के लिए भटक रहा, धोखाधड़ी के बाद जयपुर में पुलिस ने रिश्वत ले केस क्लोज किया | fraud with crpf soldier in jaipur, his story very sadful | Patrika News

J&K में तैनात CRPF जवान न्याय के लिए भटक रहा, धोखाधड़ी के बाद जयपुर में पुलिस ने रिश्वत ले केस क्लोज किया

locationछिंदवाड़ाPublished: May 18, 2017 04:41:00 pm

Submitted by:

vijay ram

पीड़ा एक ऐसे जवान की, जिसने 1-1 रुपया जोड़कर परिवार के लिए घर का सपना देखा, लेकिन मकान न मिलने पर जमीन खरीदने की सोची। जयपुर में एक प्रोपर्टी व्यवसायी से जमीन खरीदी, लेकिन न ये जमीन वो थी न कागजात सही थे। हुआ अन्याय…

fraud with crpf soldier

fraud with crpf soldier

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात रहे सुरक्षाबल के एक जवान के साथ राजधानी जयपुर में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जवान श्रीभान खटाना के साथ एक प्रोपर्टी डीलर ने फर्जी दस्तावेज और जमीन दिखाकर 25 लाख रुपए ठग लिए। जिसके बाद जवान ने पुलिस में केस फाइल किया तो पुलिस ने भी रिश्वत लेकर केस बंद कर दिया…

दौसा जिले का रहने वाला है खटाना, ऐसे खा गया धोखा
संवाददाता के अनुसार, पीडि़त जवान श्रीभान खटाना दौसा जिले के महुवा का रहने वाला है और सीआरपीएफ में नौकरी करता है। लेकिन अब यह जवान खुद हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगा रहा है। खटाना की शिकायत में कहा गया है कि 1-1 रुपया जोड़कर उसने परिवार के लिए घर का सपना देखा, लेकिन मकान न मिलने पर जमीन खरीदने की सोची। इसके लिए वह जयपुर के कानोता में प्लाट लेने को 5 साल पहले एक प्रोपर्टी व्यवसायी से मिला। प्रोपर्टी वाले ने उसे हीरावाला में प्लाट दिखाते हुए कागजात दिए और 25 लाख रु. ले लिए। लेकिन न ये जमीन वो थी न कागजात सही थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो