script4014 मोक्ष कलश के साथ 7855 लोगों को नि:शुल्क बस से भेजा हरिद्वार | Free bus to 7855 people with 4014 Moksha Kalash sent to Haridwar | Patrika News

4014 मोक्ष कलश के साथ 7855 लोगों को नि:शुल्क बस से भेजा हरिद्वार

locationजयपुरPublished: Jun 16, 2020 12:38:18 am

Submitted by:

sanjay kaushik

मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) के निर्देशानुसार 25 मई से शुरू की गई मोक्ष कलश नि:शुल्क बस सेवा ( Moksh Kalash Free Bus Service ) 15 जून तक राज्य के 35 शहरों से 4014 मोक्ष कलश के साथ सात हजार 855 लोगों को हरिद्वार जाने आने के लिए राजस्थान रोडवेज ( Rajasthan Roadways ) की 203 बसों से यात्रा करवाई गई। ( Jaipur News )

4014 मोक्ष कलश के साथ 7855 लोगों को नि:शुल्क बस से भेजा हरिद्वार

4014 मोक्ष कलश के साथ 7855 लोगों को नि:शुल्क बस से भेजा हरिद्वार

-35 शहरों से राजस्थान रोडवेज की 203 बसों से यात्रा

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) के निर्देशानुसार गत 25 मई से शुरू की गई मोक्ष कलश नि:शुल्क बस सेवा ( Moksh Kalash Free Bus Service ) 15 जून तक राज्य के 35 शहरों से 4014 मोक्ष कलश के साथ सात हजार 855 लोगों को हरिद्वार जाने आने के लिए राजस्थान रोडवेज ( Rajasthan Roadways ) की 203 बसों से यात्रा करवाई गई। ( Jaipur News ) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि सीएम गहलोत के निर्देशानुसार लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग अपने परिजनो की अस्थियों को गंगा में विसर्जित नहीं कर पाने वाले नागरिकों के लिए मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल नि:शुल्क बस सेवा शुरू की गई। राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल नि:शुल्क बस सेवा के जरिए 25 मई 2020 से सोमवार रात्रि तक उदयपुर 30, जोधपुर 314, नागौर 153, चूरू 68, करौली-हिंडौन 68, झुंझुनंू 81, सवाईमाधोपुर 83, पाली 32, भरतपुर 36, बूंदी 159, बीकानेर 250, अजमेर 137, अलवर 164, श्रीगंगानगर 262, सीकर 204, हनुमागढ़ 321, टोंक 103, बांरा 191, फलौदी 62, चित्तौडग़ढ़ 28, सरदारशहर 33, अनूपगढ़ 45, डीडवाना 102, डुगरपुर 08, बांसवाड 02, प्रतापगढ़ 03, झालावाड़ 22, जालोर 21, बाड़मेर 18, भीलवाड़ा 19, कोटा 219, राजसमंद 09, दौसा 97, जैसलमेर 09 व जयपुर 661 सहित कुल 4014 मोक्ष कलश लेकर 7856 यात्रियों को हरिद्वार के लिए भेजा गया है।
-राज्य सरकार की पहल…

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण काफी समय से ट्रेनों एवं बसों के संचालन को बंद कर दिया गया था। ऐसे में राज्य के कई लोग अपने परिजनों और रिश्तेदारों की अस्थियों का विसर्जन करने का इंतजार कर रहे थे। राजस्थान राज्य सरकार की ओर से इस बात को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान मोक्ष कलश स्पेशल फ्री बस का संचालन 25 मई, 2020 से शुरू की गई। ऐसे में लॉकडाउन में दिवंगत हुए लोगो की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए हरिद्वार यात्रा की निशुल्क बस सर्विस शुरू की गई। हरिद्वार (उत्तराखंड) स्थानीय प्रशासन की सहमति के साथ बस का दोनों तरफ की निशुल्क यात्रा का संचालन राजस्थान राज्य सरकार की ओर से किया गया। इसके लिए प्रतिदिन बस स्टैंड से पांच बसें संचालित की गई। एक मोक्ष कलश के साथ दो व्यक्ति तक हरिद्वार की यात्रा करने का प्रावधान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो