scriptसंस्कृत विश्वविद्यालय में होगी नि:शुल्क कोचिंग | Free coaching in Sanskrit University | Patrika News

संस्कृत विश्वविद्यालय में होगी नि:शुल्क कोचिंग

locationजयपुरPublished: Feb 27, 2021 06:08:02 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

संस्कृत विश्वविद्यालय में होगी नि:शुल्क कोचिंग

संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू होगी नि:शुल्क कोचिंग

प्रशासनिक सेवा, नेट, जेआरएफ परीक्षाओं की होगी कोचिंग

तीन सदस्यों की कमेटी का हुआ गठन

दस दिन में कुलपति डॉ. अनुला मौर्य को सौंपेगी रिपोर्ट
शास्त्री कोसलेंद्रदास ने दी जानकारी

जयपुर।

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्‍वविद्यालय अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग करवाएगा। कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने बताया कि संस्कृत का पारंपरिक अध्ययन कर रहे विद्यार्थी प्रशासनिक सेवा, नेट, जेआरएफ व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रतिस्पर्धा में पिछड़े नहीं इसके लिए संस्कृत विश्वविद्यालय कोचिंग प्रारंभ करेगा। कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने बताया कि इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है। दर्शन विभाग के अध्यक्ष महेश शर्मा को संयोजक और डॉ. देवेंद्र कुमार व डॉ. शत्रुघ्न सिंह को सह संयोजक बनाया है। समिति नि:शुल्क कोचिंग की रूपरेखा, नियमावली व योजना तैयार करेगी।रूपरेखा तैयार किए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों ने निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन मांगेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो