script‘जरूरतमंदो’ को कैंप में मिलेंगे निःशुल्क सहायक अंग और उपकरण, जानिए कैसे… | Free disabled accessories and equipment camp in jaipur | Patrika News

‘जरूरतमंदो’ को कैंप में मिलेंगे निःशुल्क सहायक अंग और उपकरण, जानिए कैसे…

locationजयपुरPublished: Dec 09, 2019 07:03:32 pm

Submitted by:

abdul bari

( disabled camp ) शिविर स्थल पर अधिक से अधिक विशेष योग्यजन को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल (80 प्रतिशत या उससे अधिक निःशक्तता होने पर), स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन, डेसी प्लेयर, व्हीलचेयर, कान की मशीन इत्यादि प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा।

Free disabled accessories and equipment camp in jaipur

Free disabled accessories and equipment camp in jaipur

जयपुर
जिला प्रशासन के सहयोग से इंडियन ऑयल कॅार्पोरेशन लिमिटेड (पश्चिमी) क्षेत्र पाइपलाइन एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से जयपुर जिले की पांच पंचायत समितियों में दिव्यांगजन को निःशुल्क सहायक अंग ( disabled accessories ) अथवा उपकरण प्रदान करने के लिए पांच दिवसीय परीक्षण शिविर 10 दिसम्बर, मंगलवार से प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक लगाए जाएंगे।

जानिए कहां-कहां लगेंगे कैंप ( Disabled Camp )

जिला कलक्टर जोगाराम ( Jaipur collector ) ने बताया कि यह शिविर 10 दिसम्बर को राजीव गांधी सेवा केन्द्र आमेर में, 11 दिसम्बर को पंचायत समिति झोटवाड़ा में, 12 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जालसू में, 13 दिसम्बर को राजीव गांधी सेवा केन्द्र, सांगानेर में एवं 14 दिसम्बर को पंचायत समिति, चाकसू में लगाए जाएंगे। इन शिविरों में दिव्यांगजन को आवश्यक दस्तावेज लाने हेतु सूचित करने एवं दिव्यांग व्यक्तियों को शिविर स्थल तक पहुंचाने मेें सहायता के लिए इन सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


ये दस्तावेज साथ लाएं… ( Jaipur News )

जोगाराम ने बताया कि दिव्यांगजन को अपने साथ निःशक्तता प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण स्वरूप राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड या जनाधार कार्ड में से किसी एक दस्तावेज की फोटो कॉपी एवं आय प्रमाण पत्र एवं निःशक्तता को प्रदर्शित करती हुई पासपोर्ट साइज की फोटोप्रति साथ लानी होगी।
शिविर स्थल पर अधिक से अधिक विशेष योग्यजन को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल (80 प्रतिशत या उससे अधिक निःशक्तता होने पर), स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन, डेसी प्लेयर, व्हीलचेयर, कान की मशीन इत्यादि प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा। शिविर स्थल पर बैठक, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

जानकारी के लिए इनसे किया जा सकता है संपर्क

शिविर के बारे में अन्य जानकारी के लिए शिविर आयोजन वाले उपखण्ड के सम्बन्धित अधिकारी से निम्नानुसार सम्पर्क किया जा सकता है। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आमेर- 8764054366, झोटवाड़ा-9414721575, जालसू-9694734701, सांगानेर-9694970924, चाकसू-7976741102
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो