जयपुर

रोडवेज का बहनों को तोहफा, रक्षाबंधन पर होगी नि:शुल्क यात्रा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरAug 24, 2018 / 05:43 pm

pushpendra shekhawat

विजय शर्मा / जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने रक्षाबंधन पर्व पर महिला और बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा की सौगात दे दी है। कार्यकारी प्रबंधक जनसंपर्क सुधीर भाटी ने बताया कि रक्षाबंधन पर महिला और बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज की ओर से संचालित सभी साधारण और द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा में नि:शुल्क यात्रा करवाई जाएगी। यह सुविधा वातानूकूलित, वोल्वो, एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में लागू नहीें होगी। नि:शुल्क यात्रा 25 अगस्त रात 12 बजे से 26 अगस्त रात 12 बजे तक लागू होगी।
 

बस स्टैंण्डों पर रही भीड़
रक्षाबंधन का त्योहार भले ही रविवार को हैं। लेकिन राजधानी में इसकी रौनक सिंधी कैंप और नारायण सिंह सर्किल पर देखने को मिल रही है। शुक्रवार को ही राजधानी से लोगों को निकलना शुरू हो गया। दो दिन अवकाश के कारण आज लोगों की भीड नजर आई। शाम होते ही बस स्टैण्डों पर लोगों की काफी भीड़ हो गई। अधिकांश लोग दो दिन के अवकाश के चलते आज ही अपने घर चले गए। तीन दिन त्यौहार के कारण सही स्थिति बनी रहेगी।
 

लगाई अतिरिक्त 80 बसें
रक्षाबंधन पर घर जाने की यात्रियों की भीड को देखते हुए रोडवेज ने 80 से अधिक अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। सिंधी कैंप बस स्टैंड के मुख्य प्रबंधक कैलाश बडाया ने बताया कि त्यौहार पर तीन दिन तक 30 फीसदी अतिरिक्त यात्री भार रहेगा। इसी को देखते हुए 80 बसों को अतिरिक्त चलाया जा रहा है। तीन दिन त्यौहार के कारण सही स्थिति बनी रहेगी।
 

लगता रहा जाम
सुबह से सिंधी कैंप पर अतिरिक्त यात्री भार नजर आया। इसके कारण सिंधी कैंप के बाहर जाम की हालात बने रहे। बस स्टैंड के बाहर हर पांच मिनट में जाम का सामना करना पडा। वहीं यातायात पुलिस जाम को खुलवाने में मशक्कत करती मिली। यही हाल नारायण सिंह सर्किल और सांगानेर बस स्टैण्ड का भी रहा। वहां भी यात्रियों की भीड़ सामान्य दिनों से 30 फीसदी अधिक रही।

Home / Jaipur / रोडवेज का बहनों को तोहफा, रक्षाबंधन पर होगी नि:शुल्क यात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.