scriptसाक्षात्कार के लिए रोड़वेज बसों में मिलेगी नि:शुल्क यात्रा | free travel in rajasthan roadways bus | Patrika News

साक्षात्कार के लिए रोड़वेज बसों में मिलेगी नि:शुल्क यात्रा

locationजयपुरPublished: May 24, 2018 01:40:27 pm

Submitted by:

santosh

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा यूपीएससी, आरपीएससी और आरएसएमएसएसबी की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के….

rajasthan roadways
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा यूपीएससी , आरपीएससी और आरएसएमएसएसबी की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के साक्षात्कार के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को साधारण व एक्सप्रेस बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी।
राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से जारी आदेशानुसार राज्य सरकार की वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा अनुसार यूपीएससी, आरपीएससी व आरएसएमएसएसबी की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के साक्षात्कार हेतु जाने वाले राजस्थान के मूल निवासी प्रत्याषीयों को साधारण व एक्सप्रेस बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी गई है।
राजस्थान रोड़वेज की साधारण व एक्सप्रेस बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा के लिए यूपीएससी, आरपीएससी व आरएसएमएसएसबी की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले प्रत्याषियों को साक्षात्कार की ओर से आयोजित परीक्षा के प्रवेश पत्र, साक्षात्कार- पत्र तथा राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र प्रति यात्रा के दौरान परिचालक को उपलब्ध करानी होगी।
परिचालक की ओर से नि:शुल्क टिकिट जारी कर प्रतियोगी को साक्षात्कार पत्र में वर्णित स्थान से साक्षात्कार स्थान तक आने जाने नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी। प्रत्याशियों को नि:शुल्क् यात्रा की सुविधा केवल साधारण एवं दु्रतगामी बसों मे ही दी जाएगी। डीलक्स व वातानुकूलित बसों में यह सुविधा देय नही होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो