ओएफबी ओआरआरसी ग्रुप-सी भर्ती 2017 की लिखित परीक्षा 10 सितम्बर को, ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
भोपालPublished: Aug 23, 2017 03:27:55 pm
विभिन्न आयुध कारखानों में समूह 'सी' की भर्ता केे लिए देश भर में 10 सितंबर, 2017 को लिखित परीक्षा होगी।
भोपाल। विभिन्न आयुध कारखानों में अर्द्ध कुशल ग्रेड औद्योगिक कर्मचारियों (आईईएस) ग्रुप 'सी' की सीधी भर्ती के लिए ओएफबी ने प्रथम चरण लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किए हैं।
आयुध कारखाना बोर्ड (ओएफआरसी) के आयुध निर्माणी भर्ती केंद्र (ओएफआरसी) ने अर्ध कुशल ग्रेड औद्योगिक कर्मचारियों (आईईएस) की सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किए हैं, जिनमें स्थित विभिन्न आयुध कारखानों में समूह 'सी' भारत भर में 10 सितंबर, 2017 को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के प्रथम चरण के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है। मध्यप्रदेश के इटारसी और जबलपुर में आयुध कारखाने हैं। जिसे देखते हुए यहां के भी कई युवाओं में इसके लिए एप्लाई किया है।