जी-20 से लेकर विधायिका-न्यायपालिका संबंधों पर होगा में मंथन-ओम बिरला
जयपुरPublished: Jan 10, 2023 08:18:13 pm
पीठासीन आधिकारियों का सम्मेलन


जी-20 से लेकर विधायिका-न्यायपालिका संबंधों पर होगा में मंथन-ओम बिरला
जयपुर। राज्य विधान सभा में बुधवार से देश की विधायी संस्थाओं के अध्यक्षों का अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन शुरु होने जा रहा है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हो रहे इस आयोजन का उद्घाटन उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ करेंगे।