scriptपृथ्वीराज नगर योजना के नियमन शिविर 15 से | From Prithviraj Nagar Scheme Regulation Camp 15 | Patrika News

पृथ्वीराज नगर योजना के नियमन शिविर 15 से

locationजयपुरPublished: Jun 04, 2020 09:06:48 pm

Submitted by:

Gaurav Mayank

पांच योजनाओं के लगेंगे नियमन शिविर, एक दिन में सिर्फ 20 भूखंडों को करेंगे शामिल

पृथ्वीराज नगर योजना के नियमन शिविर 15 से

पृथ्वीराज नगर योजना के नियमन शिविर 15 से

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 15 जून से पृथ्वीराज नगर योजना के नियमन शिविर लगेंगे। जेडीए प्रशासन ने नियमन शिविरों के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। पृथ्वीराज नगर योजना में स्थित गृह निर्माण सहकारी समितियों की पांच आवासीय योजनाओं के शिविर लगाए जाएंगे।
जेडीए आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर-द्वितीय) के सभी शिविर वैशाली नगर के चित्रकूट स्टेडियम स्थित जोन कार्यालय में लगेंगे। वहीं पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण-प्रथम) के शिविर सेक्टर-12 इंद्रपथ सामुदायिक भवन मानसरोवर में आयोजित होंगे। कोरोना संक्रमण को रोकने और सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए नियमन के लिए एक दिन में सिर्फ 20 भूखंडों को शामिल किया जाएगा। शिविर 26 जून तक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर लोगों की सुविधा के लिए नियमन शुल्क और अन्य राशि नगद के अलावा डिमांड ड्राफ्ट तथा डीडी राशि अधिक होने पर अधिक राशि का रिफंड होगी। शिविर में इंटरनेट बैंकिंग से भी भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी। जिन योजनाओं के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, उनके सदस्यों की सूची जेडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो