scriptFrom Ranthambore to Sariska, the way for new tigers to come soon | रणथंभौर से सरिस्का में नए बाघ जल्द आने की राह खुली | Patrika News

रणथंभौर से सरिस्का में नए बाघ जल्द आने की राह खुली

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2022 12:18:38 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

सरिस्का टाइगर रिजर्व में इस साल बाघों की संख्या में आई कमी की भरपाई रणथंभौर टाइगर रिजर्व से होने की उम्मीद बंधी है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने रणथंभौर से दो बाघिन एवं एक बाघ के सरिस्का में पुनर्वास की अनुमति दी है।

soon_get_a_chance_to_walk_with_tigers_and_leopards_in_chitrakoot.jpg

सरिस्का टाइगर रिजर्व में इस साल बाघों की संख्या में आई कमी की भरपाई रणथंभौर टाइगर रिजर्व से होने की उम्मीद बंधी है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने रणथंभौर से दो बाघिन एवं एक बाघ के सरिस्का में पुनर्वास की अनुमति दी है। सरिस्का टाइगर रिजर्व में इस साल दो उम्रदराज बाघों की प्राकृतिक मौत और एक युवा टाइगर एसटी-13 के लापता होने से खालीपन आया। पिछले कुछ महीनों में सरिस्का में नए शावकों का आगमन भी नहीं हो पाया है। इस कारण इस खालीपन को भरने के लिए रणथंभौर से नए युवा बाघ लाने जरूरी हो गए थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.