scriptआम आदमी के साथ कर डाला ‘एक पैसे‘ का क्रूर मजाक, 62 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता होने की खुशी तीन घंटे बाद ही काफूर | Fuel Price Hike - 60 Paisa Petrol Price Cut Was An Error | Patrika News

आम आदमी के साथ कर डाला ‘एक पैसे‘ का क्रूर मजाक, 62 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता होने की खुशी तीन घंटे बाद ही काफूर

locationजयपुरPublished: May 30, 2018 02:14:53 pm

Submitted by:

dinesh

आज बड़ा नाटक हुआ और 62 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता होने की खुशी तीन घंटे बाद ही काफूर हो गई जब देश की सबसे बड़ी तेल कम्पनी इंडियन ऑयल ने इसे टाइपिंग मिस्टेक करार देते हुए कहा कि दाम तो मात्र एक पैसा प्रति लीटर ही कम हुए हैं…

Petrol

उम्मीद थी महंगाई थमेगी, मगर लगता है अब तो साइकिल पर चलना पड़ेगा

जयपुर। तेल कम्पनियों ने Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों से परेशान आम आदमी के जले पर नमक छिडक़ने का काम किया पेट्रोल-डीजल के भावों में एक पैसा प्रति लीटर की कमी करके, जबकि पिछले सोलह दिन में पेट्रोल के भावों में प्रति लीटर 3 रुपए 89 पैसे व डीजल के भावों 3 रुपए 53 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। आईए आपको बताते हैं तेल कम्पनियों कैसे किया आम आदमी के साथ एक पैसे का क्रूर मजाक-

कर्नाटक विधानसभा चुनाव तक 14 दिन तक पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर रखने वाली सरकारी तेल कम्पनियों ने जब भाव बढ़ाने शुरू किए तो सोलह दिन बाद जाकर ये सिलसिला पेट्रोल 3 रुपए 89 पैसे और डीजल 3 रुपए 53 पैसे प्रति लीटर बढऩे के बाद थमा। इसके बढ़े विरोध पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि सरकार इनके भावों को घटाने के लिए जल्द ही कुछ करेगी और जब आज कर यह कर भी दिखाया। पेट्रोल और डीजल दोनों के बावों में 1-1 पैसा घटा कर महंगाई की आग में झुलसे आम आदमी के जले हुए पर नमक छिडक़ दिया।

इसमें भी आज बड़ा नाटक हुआ और 62 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता होने की खुशी तीन घंटे बाद ही काफूर हो गई जब देश की सबसे बड़ी तेल कम्पनी इंडियन ऑयल ने इसे टाइपिंग मिस्टेक करार देते हुए कहा कि दाम तो मात्र एक पैसा प्रति लीटर ही कम हुए हैं। यूं देखा जाए तो तेल कम्पिनयों ने 3 महीने 11 दिन बाद पेट्रोल डीजल के दामों में कमी की है। आखिरी बार भी गत 19 मार्च को पेट्रोल डीजल के दामों में एक पैसा प्रति लीटर की कमी ही हुई थी।

आज दाम घटाने के मामले में सुबह से ही तीनों प्रमुख तेल कम्पनियों आईओसीएल, एचपीसीएल और भारत पेट्रोलियम की वेबसाइट्स का कमाल सामने आया। तेल कम्पिनयां रोजाना के भावों को प्रतिदिन सुबह 6 बजे वेबसाइट पर नोटिफाई करती है। इसमें सुबह आईओसीएल की वेबसाइट पर पेट्रोल के भाव 80 रुपए साठ पैसे और डीजल के भाव 73.21 पैसे प्रति लीटर बताए गए। इस हिसाब से पेट्रोल के भाव 62 पैसे प्रति लीटर कम हुए, लेकिन एचपीसीएल व भारत की वेबसाइट्स पर भाव क्रमश: 81 रुपए 25 पैसे और 81 रुपए 15 पैसे ही बताए जा रहे थे, जबकि आम तौर पर तीनों कम्पनियों के भावों में प्रति लीटर दो-तीन पैसे का ही फर्क रहता है। इधर लोग, आईओसीएल के पेट्रोल पम्पों पर पहुंचे तो उन्हें घटे हुए दामों पर तेल नहीं मिला। पेट्रोल पंप एक पैसा प्रति लीटर कम करके ही पेट्रोल बेच रहे थे। लोगों ने बेवसाइट बताई तो पेट्रोल पम्प कर्मी मानने को तैयार नहीं हुए। दूसरी कम्पिनयों के पेट्रोल पम्पों पर लोग महंगा पेट्रोल बेचने पर उलाहना देते नजर आए।

पत्रिका संवाददाता ने पेट्रोलियम विभाग के निदेशक बीएस राठौड़ से बात की तो वे भी तीनों कम्पनियों के भावों में इतना फर्क देखकर हैरत में पड़ गए। आखिर हल्ला ज्यादा मचा तो आईओसीएल ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी गलती सुधारी और वेबसाइट पर पेट्रोल के भाव बढ़ाकर 81 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर कर दिए। इस बारे में पूछे जाने पर कम्पनी के एक अधिकारी ने कहा कि टाइपिंग मिस्टेक के कारण वेबसाइट पर भाव गलत प्रदर्शित हो गए थे, दरअसल दामों में एक पैसे प्रति लीटर की गिरावट ही की गई है। इधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार घट रही है। पिछले एक सप्ताह में कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। इन तीन दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया भी कुछ मजबूत हुआ है। फिर भी तेल कम्पनियों की दाम घटाने में कंजूसी जैसे आम आदमी के धैर्य की परीक्षा ले रही है। ब्यूरो रिपोर्ट पत्रिका टीवी
जयपुर में आज पेट्रोल डीजल के भाव प्रति लीटर

आईओसीएल—81.21—73.79
एचपीसीएल—–81.25—72.82
भारत पेट्रो——-81.15—73.72


सुबह 6 बजे ये थे भाव

पेट्रोलियम पदार्थ एचपीसीएल बीपीसी आइओसी

पेट्रोल ——– 81.25 ——- 81.15 — 80.60
डीजल – ——– 73.82 ——- 73.72 —- 73.21

सुबह 9:40 बजे ये हो गए भाव
पेट्रोल —— 81.25 ——81.15 —–81.21
डीजल —— 73.82 —–73.72 —–73.78

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो