scriptजयपुर में आयोजित हुआ फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज, छात्रों ने दिखाया कौशल | Futurepreneurs Challenge organized in Jaipur, students showed their skills | Patrika News
जयपुर

जयपुर में आयोजित हुआ फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज, छात्रों ने दिखाया कौशल

फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज 2024 का पहला संस्करण भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम में संपन्न हुआ।

जयपुरNov 08, 2024 / 10:21 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज 2024 का पहला संस्करण भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम में संपन्न हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन विद्याश्रम ओल्ड स्कूल एसोसिएशन (द्वारा इनोवहर और एसीआईसी-वीजीयू फाउंडेशन के सहयोग से किया गया, जिसमें देशभर से 60 से अधिक छात्र टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकित टंडन—ओयो के ग्लोबल चीफ बिजनेस ऑफिसर ने युवा उद्यमियों को प्रेरित करते हुए प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में नवाचार और जोखिम लेने के महत्व को समझाया। विद्याश्रम की प्राचार्या प्रीति सांगवान ने छात्रों को रचनात्मकता और उद्यमिता की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई। ऑनलाइन पिच डेक प्रस्तुति, प्रदर्शनी प्रदर्शन और स्पीड पिचिंग राउंड, और अंत में लाइव पिचिंग राउंड प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। छात्र टीमों ने स्थायी समाधान और तकनीकी-आधारित सामाजिक प्रभाव परियोजनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उल्लेखनीय पिचों में स्टार्टअप जैसे शॉप आईक्यू, कार क्यूआई, और हॉबीफाई शामिल थे।
पुरस्कारों में 5 टीमों को 10,000 रुपये और 5 टीमों को 5,000 रुपए का पुरस्कार दिया गया। कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल को सर्वश्रेष्ठ मेंटर पुरस्कार और महाराजा सवाई भवानी स्कूल को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय पुरस्कार मिला। VOSA के अध्यक्ष विवेक चौधरी ने कहा कि यह आयोजन राजस्थान में एक समृद्ध स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रखने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में आयोजित हुआ फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज, छात्रों ने दिखाया कौशल

ट्रेंडिंग वीडियो